पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में मंगलवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुंकार भरी. चौथे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी ने कूच बिहार में चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां पीएम के निशाने पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रहीं. लेकिन पीएम मोदी ने कुछ देर के लिए अपना संबोधन रोका, क्योंकि भीड़ में एक बुजुर्ग महिला की तबीयत खराब हो गई थी.
दरअसल, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना भाषण दे रहे थे. तभी वो कुछ देर के लिए रुके. पीएम मोदी ने कहा, ‘’मेरे साथ जो डॉक्टर हैं, माता जी को ज़रा पानी वगैरह दीजिए. उनकी चिंता कीजिए...पानी वगैरह दीजिए उनको..’’
#WATCH | PM Modi asks his team of doctors to assist a woman who faced some issues due to dehydration at an election rally in Cooch Behar, West Bengal. pic.twitter.com/6wC14HKfof
— ANI (@ANI) April 6, 2021
असम में भी पीएम मोदी ने रोका था भाषण
बता दें कि इससे पहले असम के तामुलपुर में भी पीएम मोदी ने अपना संबोधन रोका था. तब वहां रैली में एक व्यक्ति बेहोश हो गया था, तब पीएम मोदी ने अपना संबोधन रोका और अपने साथ आई टीम को भेजा. जब पीएमओ की टीम वहां तक पहुंची, तब पीएम मोदी ने अपना भाषण फिर से शुरू कर दिया.
‘’यहां से जाने का मन नहीं करता’’
कूच बिहार की चुनावी सभा में पीएम मोदी को बड़ा समर्थन मिला. यहां भीड़ को देखकर पीएम मोदी ने कहा कि जितने लोग ग्राउंड में हैं, उतने ही बाहर भी हैं. जब भाषण के बीच में भीड़ ने बार-बार ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए तो पीएम मोदी ने कहा कि आप इतना प्यार देंगे, तो यहां से जाने का मन ही नहीं करेगा.
आपको बता दें कि बंगाल में मंगलवार को ही तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. पीएम मोदी ने कूच बिहार में चुनावी सभा को संबोधित किया, जहां आने वाले चरण में मतदान होना है.