scorecardresearch
 

बंगालः हुगली में पीएम मोदी की जनसभा में पधारे 'हनुमान'

हाथ में गदा और गले में प्रधानमंत्री की फोटो लटकाए श्रवण रैली में सबसे आगे खड़े थे. आजतक ने श्रवण से बातचीत की तो पता चला की उनकी ये 82वीं जनसभा है जहां वो हनुमान जी की वेशभूषा में पहुंचे.

Advertisement
X
श्रवण साह हनुमान जी की वेशभूषा में हुगली जनसभा में पहुंचे
श्रवण साह हनुमान जी की वेशभूषा में हुगली जनसभा में पहुंचे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोमवार को पीएम मोदी हुगली पहुंचे थे
  • जनसभा में सबसे आगे खड़े थे 'हनुमान'

बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कमर कस ली है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुगली पहुंचे. यहां के डनलप फैक्ट्री ग्राउंड में पीएम की जनसभा के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया. इस ऐतिहासिक मैदान में बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. 

Advertisement

यहीं पर हमें हाथ में गदा और गले में प्रधानमंत्री की फोटो लटकाए श्रवण सबसे आगे खड़े दिखे. आजतक ने श्रवण से बातचीत की तो पता चला कि उनकी ये 82वीं जनसभा है, जहां वो हनुमान जी की वेशभूषा में पहुंचे. 

श्रवण बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं. उनका कहना है कि वो पीएम मोदी के फैन हैं, बीजेपी को मानते हैं और हनुमान जी के भक्त हैं. इसीलिए जहां भी बीजेपी की रैली होती है वो हनुमान बनकर पहुंच जाते हैं. श्रवण खास तौर पर प्रधानमंत्री या बीजेपी के बड़े नेताओं की रैली में शामिल होते हैं. 

पीएम मोदी का ममता सरकार पर निशाना

पीएम मोदी ने जनसभा में ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज मैं बंगाल के लोगों को ये विश्वास दिलाता हूं, जब बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी तो हर बंगाल वासी अपनी संस्कृति का गौरवगान कर सकेगा. कोई उसे डरा नहीं पाएगा, दबा नहीं पाएगा. भाजपा उस सोनार बांग्ला के निर्माण के लिए काम करेगी, जिसमें यहां का इतिहास, यहां की संस्कृति दिनोदिन और मजबूत होगी.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि मां-माटी-मानुष की बात करने वाले लोग, बंगाल के विकास के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए हैं. केंद्र सरकार किसानों और गरीबों के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में जमा करती है. जबकि बंगाल केंद्र सरकार की योजनाओं का पैसा TMC के टोलाबाज़ों की सहमति के बिना गरीब तक पहुंच ही नहीं पाता.

Advertisement
Advertisement