scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: विश्वभारती यूनिवर्सिटी के शताब्दी कार्यक्रम में आज पीएम मोदी का संबोधन

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल लगातार जारी है. इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वभारती यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो: PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विश्वभारती यूनिवर्सिटी का शताब्दी कार्यक्रम आज
  • पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होंगे शामिल

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल लगातार जारी है. इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वभारती यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन करीब 11 बजे होगा.

इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल भी मौजूद रहेंगे.

आपको बता दें कि पिछले कुछ वक्त में ये दूसरा मौका है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल से जुड़े किसी बड़े कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने बंगाल की दुर्गा पूजा में हिस्सा लिया था.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


पश्चिम बंगाल में जारी है राजनीतिक जंग
बंगाल में मई 2021 के आसपास चुनाव होना है, उससे पहले भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच राजनीतिक जंग जारी है. बीते दिनों बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल का दौरा किया था और टीएमसी पर हमला बोला था. 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनवरी में भी बंगाल का दौरा करने वाले हैं, जहां उन्हें एक जनसभा को संबोधित करना है. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद भी तृणमूल कांग्रेस की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस है. 

 

Advertisement
Advertisement