scorecardresearch
 

पीएम नरेंद्र मोदी आज बंगाल और असम के दौरे पर, कोलकाता में पराक्रम दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती देशभर में भव्य स्तर पर मनाई जा रही है. बोस की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल के दौरे पर रहेंगे. हालांकि बंगाल जाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी आज असम भी जाएंगे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल और असम के दौरे पर रहेंगे (फाइल-पीटीआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल और असम के दौरे पर रहेंगे (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेताजी की 125वीं जयंती पर पराक्रम दिवस आज
  • पीएम मोदी कोलकाता जाने से पहले असम का दौरा करेंगे
  • शिवसागर में भूमि आवंटन प्रमाणपत्र वितरित करेंगे पीएम
  • कोलकाता के पराक्रम दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे PM

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल का दौरा करने वाले हैं. राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. हालांकि बंगाल जाने से पहले पीएम मोदी असम भी जाएंगे.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सुबह 11 बजे असम में भूमि पट्टा/आवंटन प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद पीएम मोदी बंगाल का रुख करेंगे. पीएम साढ़े तीन बजे कोलकाता में नेताजी भवन का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 3.45 बजे नेशनल लाइब्रेरी में कलाकारों से मुलाकात करेंगे.

पराक्रम दिवस कार्यक्रम में भाषण

इसके प्रधानमंत्री मोदी शाम 4.30 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में पराक्रम दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री इस अवसर पर भाषण भी देंगे. पीएम मोदी ने इस संबंध में शुक्रवार को कई ट्वीट किए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का दौरा बेहद व्यस्त रहने वाला है. बंगाल जाने से पहले वह असम भी जाएंगे, जहां वह शिवसागर में एक लाख से अधिक भूमि आवंटन प्रमाणपत्र वितरित करेंगे.

Advertisement

असम के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता जाएंगे जहां वह विक्टोरिया मेमोरियल में 'पराक्रम दिवस' के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे. भारत सरकार ने पिछले दिनों हर साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है, ताकि देश के लोगों, विशेषकर युवाओं को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया जा सके.

सिक्का और डाक टिकट होगा जारी

इस अवसर पर एक स्थायी प्रदर्शनी और नेताजी पर एक प्रोजेक्शन मैपिंग शो का भी उद्घाटन किया जाएगा. यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी की ओर से एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया जाएगा. नेताजी की थीम पर आधारित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम 'अमरा नूतन जूबोनेरी दूत' भी आयोजित किया जाएगा.

इस आयोजन में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता की नेशनल लाइब्रेरी का दौरा करेंगे, जहां एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “रि-विजटिंग द लेगेसी ऑफ नेताजी सुभाष” और एक कलाकार शिविर का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री वहां मौजूद कलाकारों और सम्मेलन के प्रतिभागियों के साथ बातचीत भी करेंगे.

असम में पीएम का अहम कार्यक्रम

कोलकाता जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम जाएंगे. असम में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. वह शिवसागर जिले स्थित जेरेंगा पठार में 1.06 लाख भूमि पट्टा/आवंटन प्रमाण पत्र वितरित करेंगे. राज्य में होने वाले चुनाव से पहले पीएम मोदी आदिवासी समुदाय को जमीनों का पट्टा देकर एक बड़ा राजनीतिक संदेश देने की कोशिश में हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

असम की राजनीति में आदिवासी समुदाय की अहम भूमिका है. स्थानीय लोगों के भूमि अधिकारों की रक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई की जरूरत को ध्यान में रखते हुए असम की बीजेपी सरकार ने नई भूमि नीति तैयार की, जिसके तहत सरकार भूमिहीन लोगों को जमीन पर पट्टा/आवंटन प्रमाणपत्र देने का काम कर रही है.

असम में साल 2016 में 5.75 लाख भूमिहीन परिवार थे, लेकिन वर्तमान बीजेपी सरकार ने मई 2016 से 2.28 लाख आवंटन प्रमाण पत्र वितरित किए हैं और अब अगली कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1.06 लाख लोगों को जमीनी पट्टा/आवंटन देने के अभियान की शुरुआत करेंगे. 


 

Advertisement
Advertisement