scorecardresearch
 

प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी सच होने जा रही है? रुझानों में 100 से नीचे आई BJP

चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी 200 पार का दावा करती रही तो दूसरी तरफ टीएमसी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बोलते रहे कि बीजेपी के लिए डबल डिजिट क्रॉस करना बहुत मुश्किल रहेगा.

Advertisement
X
प्रशांत किशोर (फाइल फोटो-PTI)
प्रशांत किशोर (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज आ रहे हैं बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे
  • शुरुआती रुझानों में बीजेपी 100 सीट से नीचे

पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. सबसे ज्यादा नजर बंगाल की लड़ाई पर है, क्योंकि यहां सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच बड़ा घमासान देखने को मिला. चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी 200 पार का दावा करती रही तो दूसरी तरफ टीएमसी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बोलते रहे कि बीजेपी के लिए डबल डिजिट क्रॉस करना बहुत मुश्किल रहेगा.

Advertisement

हालांकि, बीते 29 अप्रैल को आखिरी चरण के मतदान के बाद जब एग्जिट पोल के अनुमान आए तो बीजेपी को 100 पार बताया गया. इसके बाद चर्चा हुई कि अब प्रशांत किशोर क्या करेंगे, क्योंकि उन्होंने इस तरह की बात कही थी कि अगर बीजेपी थ्री डिजिट में चली गई तो वो अपना काम छोड़ देंगे.

इतना ही नहीं, उन्होंने बाकायदा अपने ट्वीट को सेव करने के लिए भी कहा था और अब तक उन्होंने वो ट्वीट पिन किया हुआ है. प्रशांत ने 21 दिसंबर 2020 को ट्वीट किया था और अपना दावा करते हुए ये लिखा था कि ''प्लीज, ये ट्वीट सेव कर लीजिए और अगर बीजेपी ने इससे अच्छा प्रदर्शन किया, मैं निश्चित ही ये जगह छोड़ दूंगा.''

चुनाव रुझान में कहां है बीजेपी?

एग्जिट पोल के बाद रियल नतीजे आज आ रहे हैं, जो एकदम अलग हैं. तमाम एग्जिट पोल को पीछे छोड़ते हुए टीएमसी काफी आगे निकलती दिखाई दे रही है. सुबह 11.05 बजे तक के रुझानों के हिसाब से टीएमसी 187 और बीजेपी 97 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थी. टीएमसी का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और बीजेपी नीचे की ओर खिसक रही है.

Advertisement

इस हिसाब से सुबह 11 बजे तक के रुझानों में बीजेपी 100 के नीचे नजर आ रही है. इसका मतलब ये हुआ कि प्रशांत किशोर ने जो दावा किया था वो फिलहाल सही होता नजर आ रहा है. हालांकि, ये अंतिम नतीजे नहीं हैं, ऐसे में अब भी सबको इतंजार है कि बीजेपी बंगाल में सीटें जीत पाएगी.
 

 

Advertisement
Advertisement