scorecardresearch
 

Bengal Election: 7वें चरण में 75.06% वोटिंग हुई, ममता बोलीं- हम जीत रहे हैं

पश्चिम बंगाल में आज सातवें दौर की वोटिंग हुई. 34 सीटों पर वोट डाले गए. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के पोलिंग बूथ पर वोट डाला. बीजेपी और टीएमसी दोनों ने ही अपनी-अपनी जीत के दावे किए.

Advertisement
X
TMC सांसद नुसरत जहां ने डाला वोट
TMC सांसद नुसरत जहां ने डाला वोट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल की 34 सीटों पर मतदान खत्म
  • जेपी नड्डा बोले- बंगाल में बीजेपी सरकार आ रही

पश्चिम बंगाल में सोमवार को 7वें फेज का मतदान पूरा हो गया. 7वें फेज में 34 सीटों पर वोट पड़े. चुनाव आयोग के मुताबिक, 7वें फेज की 34 सीटों पर 75.06% वोटिंग हुई. सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में वोट डाला. उन्होंने बाहर निकलकर विक्ट्री साइन दिखाते हुए दावा किया कि बंगाल में टीएमसी जीत रही है. वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. 

Advertisement

34 सीटों में से सबसे ज्यादा 9-9 सीट मुर्शिदाबाद और पश्चिमी बदर्वान में है, लेकिन सबकी नजर भवानीपुर पर है, जहां से ममता बनर्जी विधायक हैं. इस बार ममता बनर्जी भवानीपुर छोड़कर नंदीग्राम से मैदान में हैं. 

West Bengal Election Live Update

5:38 PM: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने दावा किया कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. 

5:00 PM: बंगाल में शाम 5 बजे तक 75.06% वोटिंग हुई.

3:52 PM: सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता के पोलिंग बूथ पर वोट डाला. वोट करने के बाद बाहर निकलते हुए उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाया. उन्होंने कहा, "हम जीत रहे हैं."

3:30 PM: बंगाल की 34 सीटों पर साढ़े तीन बजे 67.27% वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा 72.66% वोटिंग मुर्शिदाबाद मे ंहुई. वहीं दक्षिण दिनाजपुर में 72.58%, मालदा में 70.14%. दक्षिण कोलकाता में 52.97% और पश्चिम बर्दवान में 62.42% वोट पड़े हैं.

Advertisement

12:09 PM: टीएमसी ने सीआरपीएफ पर अपने कार्यकर्ता को पीटने का आरोप लगाया है. टीएमसी का कहना है कि पश्चिम बर्द्धमान जिले के पनदाबेस्वर सीट के बूथ नंबर 217 पर सीआरपीएफ ने टीएमसी कार्यकर्ता की पिटाई की और उसे बूथ के अंदर जाने नहीं दे रहे हैं.

11:45 AM: बंगाल में 11 बजे तक 37.72 फीसदी मतदान हुआ है. दक्षिण दिनाजपुर में 39.59 फीसदी, मालदा में 40.15 फीसदी, मुर्शिदाबाद में 42.43 फीसदी, दक्षिण कोलकाता में 27.56 फीसदी और पश्चिम बर्दवान में 34.17 फीसदी मतदान हुआ है.

11:06 AM: टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने आज अपना वोट डाला. इस दौरान नुसरत ने चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने जब सब खत्म हो गया, तब प्रचार पर रोक लगाई, क्या चुनाव आयोग पहले सो रहा था? 

टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने मां के साथ वोट डाला.

11:03 AM: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्या आज वोट नहीं डालेंगे. बताया जा रहा है कि वो बीमार हैं, इस वजह से पहली बार वोट नहीं डाल रहे हैं.

10:01 AM: मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला सीट के पोलिंग बूथ-29 के सभी 220 वोटर ने चुनाव का बहिष्कार किया है. इनका कहना है कि गांव में सड़कों की हालत बुरी है और सोलर लाइट नहीं लगा है.

Advertisement

9:56 AM: बंगाल में सुबह 9 बजे तक 17.95 फीसदी मतदान हुआ है. दक्षिण दिनाजपुर में 18.70 फीसदी, मालदा में 18.70 फीसदी, मुर्शिदाबाद में 19.54 फीसदी, दक्षिण कोलकाता में 13.09 फीसदी, पश्चिम बर्दवान में 17.07 फीसदी मतदान हुआ है.

8:14 AM: भवानीपुर सीट से टीएमसी प्रत्याशी सोभनदेब चट्टोपाध्याय ने वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग ममता बनर्जी के काम के नाम पर वोट दे रहे हैं, मैं राजनीति में 1962 से हूं, पहली बार मैंने अपने आपको वोट दिया है.'

8:10 AM: सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने आज भवानीपुर के मित्र इंस्टिट्यूशन में मतदान किया. इस दौरान अभिषेक ने कहा कि हम जीत चुके हैं, फिलहाल अपनी सीट बढ़ाने में लगे हुए हैं.

चुनाव आयोग की भूमिका पर भी अभिषेक बनर्जी ने सवाल उठाए. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जिस तरीके से चुनाव आयोग काम कर रहा है, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. अभिषेक ने कहा कि उत्तर प्रदेश और गुजरात सरकार कोरोना से हो रही मौतों को छिपा रही है, वहां हालत बहुत खराब है.

7:00 AM: सातवें दौर का मतदान शुरू हो गया है. पोलिंग बूथ पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है.

6:48 AM: 34 विधानसभा सीटों में सबसे अहम सीट खुद ममता बनर्जी के गृहक्षेत्र भवानीपुर (Bhabanipur) की है. दूसरी कोरोना लहर के बीच चुनाव कराना चुनाव आयोग के लिए एक बड़ी चुनौती है. निर्वाचन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल को लेकर चुनाव आयोग काफी सख्त रहने वाला है.

Advertisement

भवानीपुर में जोरदार टक्कर

इस चरण में सबकी नजरें ममता बनर्जी के गृहक्षेत्र भवानीपुर पर हैं. ममता बनर्जी यहां की निवासी भी हैं और वर्तमान में यहां से विधायक भी हैं. लेकिन इस बार वे नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं, इसलिए भवानीपुर सीट पर तीसरी बार तृणमूल कांग्रेस का झंडा लहराने के लिए उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य के बिजली मंत्री सोभनदेब चट्टोपाध्याय पर विश्वास जताया है. उनका मुकाबला भाजपा के रुद्रनिल घोष से है. रुद्रनिल घोष कुछ ही महीने पहले तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

चुनाव आयोग ने देश में कोविड की हालत को देखते हुए पहले ही चुनावी नियमों में भारी बदलाव किए हैं जैसे कि रोड शो और वाहन शो को अनुमति नहीं दी गई है साथ ही चुनाव आयोग ने 500 से अधिक लोगों की चुनावी रैली पर रोक लगा दी है. 10 अप्रैल को कूच बिहार में हुई हिंसक घटना के बाद से अब सुरक्षा को लेकर भी चुनाव आयोग काफी सतर्क है. कूच बिहार में हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी.

लगाई गई 796 कंपनियां

चुनाव आयोग के अधिकारी ने बताया कि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 796 कंपनियों को सातवें चरण के मतदान के लिए तैनात किया जाने वाला है. इसके साथ ही कोरोना के सख्त नियमों को भी लागू किया जा रहा है. शनिवार के दिन बंगाल में 14,281 नए कोरोना मामले सामने आए जो अब तक से सबसे अधिक आंकड़ों में से एक है.

Advertisement

इन सीटों पर हो रहा मतदान

7वें फेज के इस चुनाव में 12,068 पोलिंग बूथों पर मतदान हो रहा है, जिसमें मुर्शिदाबाद की 9 सीटें, पश्चिम बर्धमान जिले की भी 9 सीटें, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा में 6-6 सीटें और कोलकाता की 4 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस तरह कुल 34 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है.

 

Advertisement
Advertisement