scorecardresearch
 

बंगालः शुभेंदु अधिकारी बोले- नंदीग्राम में ममता को नहीं हराया तो छोड़ दूंगा राजनीति

पश्चिम बंगाल में सियासी लड़ाई तेज होती जा रही है. राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया, तो अब बीजेपी का दामन थाम चुके शुभेंदु अधिकारी ने ताल ठोक कर कहा कि अगर उन्होंने नंदीग्राम में ममता बनर्जी को नहीं हराया तो वह राजनीति छोड़ देंगे.

Advertisement
X
ममता बनर्जी के करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी बीजेपी से लड़ेंगे चुनाव (फाइल फोटो-PTI)
ममता बनर्जी के करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी बीजेपी से लड़ेंगे चुनाव (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'TMC पार्टी नहीं बल्कि प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है'
  • शुभेंदु बोले-बीजेपी को बंगाल में मिल चुकी है बढ़त
  • टीएमसी मंत्री तलाश रहे सुरक्षित सीट- दिलीप घोष

पश्चिम बंगाल में सियासी लड़ाई तेज होती जा रही है. राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया, तो अब बीजेपी का दामन थाम चुके शुभेंदु अधिकारी ने ताल ठोक कर कहा कि अगर उन्होंने नंदीग्राम में ममता बनर्जी को नहीं हराया तो वह राजनीति छोड़ देंगे.

Advertisement

साउथ कोलकाता में सोमवार शाम एक जनसभा को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने यह बात कही. शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'TMC एक पार्टी नहीं बल्कि प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है.' शुभेंदु अधिकारी ने ममता के राजनीतिक कौशल पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि टीएमसी को अगर बिहार से चुनावी रणनीतिकार (प्रशांत किशोर) नियुक्त करने की जरूरत पड़ रही है तो इससे यह साबित होता है कि राज्य में बीजेपी बढ़त हासिल कर चुकी है.

ममता बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने पर शुभेंदु अधिकारी ने भी ऐलान कर दिया कि अगर उन्होंने ममता को नहीं हराया तो वह सियासत को अलविदा कह देंगे. अधिकारी ने कहा, 'अगर नंदीग्राम में मैं उन्हें (ममता बनर्जी) आधे लाख से अधिक वोट से नहीं हराया तो राजनीति छोड़ दूंगा.'

वहीं बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी को भवानीपुर में जीत का भरोसा नहीं है इसलिए वह नंदीग्राम में दांव आजमा रही हैं. टीएमसी के मंत्री सुरक्षित सीटों की तलाश कर रहे हैं. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कहां जाते हैं उन्हें कोई नहीं मिलेगा.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

असल में ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वो नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने सोमवार को एक चुनावी सभा में यह ऐलान किया. इससे पहले वह भवानीपुर से चुनाव लड़ती आई हैं. नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र इसलिए भी अहम है क्योंकि इस इलाके में शुभेंदु अधिकारी का प्रभाव माना जाता है. लेकिन अब ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान कर शुभेंदु अधिकारी को कड़ी चुनौती पेश कर दी है. 

 

Advertisement
Advertisement