ममता बनर्जी सरकार से इस्तीफा दे चुके शुभेंदु अधिकारी का अगला कदम क्या होगा, इसे लेकर पूरे बंगाल की सियासत में चर्चा है. इस बीच लगातार ऐसे घटनाक्रम हो रहे हैं जो टीएमसी के प्रति उनकी नाराजगी का इजहार कर रहे हैं. केंद्र सरकार से मिली जेड कैटेगरी सुरक्षा पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि हाल के दिनों में उनके ऊपर 11 बार हमले किए गए हैं. उन्होंने ये बात मेदिनीपुर की एक रैली में कही.
शुभेंदु अधिकारी का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खुफिया रिपोर्ट और थ्रेट परसेप्शन के आधार पर शुभेंदु अधिकारी को यह सुरक्षा दी है. इस खबर से उनके बीजेपी में जाने की चर्चा और तेज हो गई है. हालांकि, शुभेंदु अधिकारी ने अब तक कुछ स्पष्ट नहीं किया है और सुरक्षा के मद्देनजर कहा है कि उनके ऊपर पिछले कुछ वक्त से लगातार हमले हो रहे थे.
रैली में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मैं अपने आलोचकों से कहना चाहता हूं कि मेरे साथ जनता है, ये लोग मेरे साथ इसलिए हैं क्योंकि इनसे मेरा जुड़ाव है. शुभेंदु अधिकारी ने रैली में ये भी कहा कि वो जनता के साथ हमेशा खड़े रहेंगे, मेरे परिवार में सिर्फ 5-7 लोग नहीं हैं, बल्कि बंगाल के सभी गांव मेरा परिवार हैं जो सादे चावल खाते हैं और पंता भात खाते हैं. अधिकारी ने कहा कि ये हमले मुझे डरा नहीं सकते.
देखें: आजतक LIVE TV
जल्द स्पष्ट करूंगा रुख
मंत्रिपद से इस्तीफा दे चुके शुभेंदु अधिकारी अब आगे क्या करेंगे, इसे लेकर उन्होंने रैली में बताया कि वो जल्द ही इस बारे में फैसला लेंगे. हालांकि, कल ही ये खबर आई थी कि वो विधायक पद से भी इस्तीफा देने वाले हैं लेकिन ऐसा कुछ अभी तक हुआ नहीं है. मगर जिस अंदाज में शुभेंदु अधिकारी आगे बढ़ रहे हैं उससे काफी कुछ स्पष्ट होता दिखाई दे रहा है.
बीजेपी ने क्या कहा
टीएमसी से आकर बीजेपी का हिस्सा बने बंगाल के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने कहा है कि शुभेंदु अधिकारी को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. इसलिए सरकार ने सुरक्षा दी है. मुकुल रॉय ने कहा कि सुरक्षा देना बीजेपी का काम नहीं है, ये सरकार का काम है. साथ ही मुकुल रॉय ने कहा कि मेरी कुछ वक्त पहले उनसे बात हुई थी लेकिन अब वो मेरे संपर्क में नहीं हैं.