scorecardresearch
 

नंदीग्रामः ममता बोलीं- वोटिंग के दौरान बंगाल में कैसे रैली कर रहे हैं PM, क्या कर रहा है EC?

मतदान के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी रैली करने पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मतदान के दिन प्रधानमंत्री रैली क्यों करते हैं. क्या यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग याद रखे कि उसने क्या किया.

Advertisement
X
टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना (फाइल-पीटीआई)
टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मतदान के दिन PM रैली क्यों करते हैंः ममता
  • बंगाल में दूसरे चरण में बंपर वोटिंग जारी
  • नंदीग्राम में आज ही शुभेंदु के काफिले पर हमला

नंदीग्राम समेत बंगाल में 30 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. दूसरे चरण में भी बंगाल में बंपर वोट पड़ रहे हैं और 3.42 बजे तक 70 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है. इस बीच यहां से चुनाव लड़ रहीं टीएमसी नेता ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग पर लगातार निशाना साध रही हैं.

Advertisement

नंदीग्राम में वोटिंग के दौरान ममता बनर्जी लगातार वहां पर बनी रहीं और कई पोलिंग सेंटर पर भी गईं. इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि लोकतंत्र जनता का उत्सव है. नंदीग्राम में बीजेपी नहीं जीतेगी. नंदीग्राम में हमें 90 फीसदी वोट मिले हैं.

क्या ये आचार संहिता का उल्लंघन नहींः ममता

मतदान के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी रैली करने पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मतदान के दिन प्रधानमंत्री रैली क्यों करते हैं. क्या यह चुनाव कानूनों का उल्लंघन नहीं है. चुनावी पर्यवेक्षकों से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग याद रखे कि उसने क्या किया.

ममता ने न सिर्फ प्रधानमंत्री पर बल्कि गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा. ममता ने कहा कि गृह मंत्री सुरक्षा बलों को लगातार निर्देश दे रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वोटरों को गांव में आने नहीं दिया जा रहा है. ऐसा खराब चुनाव हमने कभी नहीं देखा.

Advertisement

इससे पहले ममता बनर्जी आज दोपहर नंदीग्राम के बोया पोलिंग बूथ पर पहुंचीं. इस बूथ पर टीएमसी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि उन्हें मतदान नहीं करने दिया जा रहा. ममता बनर्जी व्हील चेयर पर बोया पहुंचीं और आम लोगों से बात की. ममता ने यहां अधिकारियों से वोटिंग में आ रही दिक्कतों का भी जिक्र किया.

एक्शन नहीं ले रहा चुनाव आयोगः ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी ओर से इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत की गई, लेकिन कोई भी एक्शन नहीं लिया गया. ममता का यह भी आरोप है कि बाहरी लोग वोटरों को बूथ पर नहीं आने दे रहे. ममता बनर्जी विरोध में पोलिंग बूथ पर ही धरने पर बैठ गईं. इस बीच ममता ने बूथ से बैठकर ही राज्यपाल जगदीप धनकड़ से फोन पर बात की. ममता ने कहा कि बंगाल में निष्पक्ष चुनाव कराए जाएं.

इससे पहले पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में मतदान के बीच बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, शुभेंदु के काफिले पर पथराव किया गया. हालांकि इस हमले में शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन उनके काफिले में मौजूद कुछ अन्य गाड़ियों को नुकसान पहुंचा. शुभेंदु ने हमले पर आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में जंगलराज चल रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement