scorecardresearch
 

बंगालः बीजेपी के 'परिवर्तन रथ' के जवाब में TMC ने शुरू की 'दीदी का दूत' यात्रा

बीजेपी ने कुछ दिन पहले ही 'परिवर्तन यात्रा' के नाम से एक बस को रथ की तर्ज पर तैयार कर चुनावी प्रचार शुरू किया है. कुल पांच 'परिवर्तन यात्रा' समूचे पश्चिम बंगाल में निकाली जा रही है. जिसके जवाब में ममता बनर्जी की पार्टी ने दीदीर दूत (दीदी (ममता) का दूत) नाम से एक यात्रा शुरू की है.

Advertisement
X
TMC ने आज शनिवार से शुरू की दीदीर दूत यानी ममता का दूत नाम से यात्रा
TMC ने आज शनिवार से शुरू की दीदीर दूत यानी ममता का दूत नाम से यात्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीएमसी ने आज से शुरू की दीदीर दूत नाम की यात्रा
  • दक्षिण 24 परगना में अभिषेक बनर्जी ने दिखाई झंडी
  • टीएमसी नेता यात्रा के जरिए समूचे पश्चिम बंगाल में घूमेंगे

बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच जमकर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता जारी है. राज्य में बीजेपी की 'परिवर्तन रथ यात्रा' का मुकाबला करने के लिए टीएमसी 'दीदी का दूत' लेकर सामने आई है. तृणमूल कांग्रेस ने आज शनिवार को दीदीर दूत (दीदी (ममता) का दूत) नाम से एक यात्रा शुरू की है. 

Advertisement

दक्षिण 24 परगना में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने 'दीदी का दूत' यात्रा की शुरुआत की. बीजेपी ने जिस तरह बस को रथ में तब्दील कर परिवर्तन यात्रा का नाम दिया है उसी तरह टीएमसी ने भी बस को एक रथ में परिवर्तित कर नाम दिया है 'दीदी का दूत'.

चुनाव से पहले आने वाले दिनों में तृणमूल कांग्रेस के नेता और मंत्री इस बस में बैठकर दीदी की नीतियों और परियोजनाओं का प्रचार करेंगे. तृणमूल कांग्रेस ने 'दीदीर दूत' नाम से एक ऐप की शुरुआत भी की है. जहां पश्चिम बंगाल सरकार की विभिन्न योजनाओं के संपर्क में जानकारी दी जा रही है और तृणमूल कांग्रेस के कार्यों के बारे में बताया जा रहा है. साथ ही अब इसी ऐप के नाम से बस को भी तैयार किया गया है.

Advertisement

टीएमसी के नेता इसी बस में बैठकर समूचे पश्चिम बंगाल में घूमेंगे और चुनाव प्रचार करेंगे. बता दें कि बीजेपी ने कुछ दिन पहले ही 'परिवर्तन यात्रा' के नाम से एक बस को रथ की तर्ज पर तैयार कर चुनावी प्रचार शुरू किया है. कुल पांच 'परिवर्तन यात्रा' समूचे पश्चिम बंगाल में निकाली जा रही है.

हालांकि ममता बनर्जी ने बीजेपी के रथ को फाइव स्टार होटल भी करार दिया है और कहा कि यह रथ नहीं है बल्कि फाइव स्टार होटल है. बीजेपी की इस 'परिवर्तन यात्रा' के रथ को बीच-बीच में ही पुलिस और प्रशासन के द्वारा रोका भी जा रहा है. बीजेपी के इन 5 'परिवर्तन यात्रा' का मुकाबला करने के लिए ही टीएमसी ने 'दीदी के दूत' नामी एक बस को मैदान में उतारा है. (इनपुट-अनुपम)

 

Advertisement
Advertisement