पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी तैयारियों को लेकर राज्य में घूम रहे हैं. अभिषेक बनर्जी पार्टी कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि सब को एक साथ मिलकर मजबूती से काम करना है. चुनाव से पहले ब्लॉक स्तर पर मेहनत करनी होगी.
अभिषेक बनर्जी पांच दिवसीय सफर के दौरान सिलीगुड़ी पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने उत्तर कन्या मिनी सचिवालय में पार्टी नेताओं के साथ एक इंडोर मीटिंग की. इस मीटिंग में उन्होंने सभी को एक साथ मिलकर पार्टी के लिए काम करने को कहा. साथ ही विधानसभा चुनाव में तृणमूल के बेहतर प्रदर्शन करने के लिए ब्लॉक स्तर पर विशेष रूप से मेहनत करने के लिए पार्टी नेताओं को निर्देश भी दिए.
शुभेंदु अधिकारी जैसे कई नेता तृणमूल को छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. दूसरी तरफ बीजेपी की तरफ से कहा जा रहा है कि उत्तर बंगाल के कई तृणमूल नेता बीजेपी में शामिल होने के लिए लाइन में लगे हुए हैं. इस परिस्थिति में अभिषेक बनर्जी का सिलीगुड़ी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. तृणमूल के सभी नाराज नेता और कार्यकर्ताओं को एकजुट कर विधानसभा चुनावी मैदान में उतारना एक बड़ी जिम्मेदारी है.
दूसरी तरफ अस्थान आईएनटीयूसी के दार्जिलिंग जिला चेयरमैन आलोक चक्रवर्ती अभिषेक बनर्जी से मिलने के लिए पहुंचे थे. आलोक चक्रवर्ती और अभिषेक बनर्जी की एक मीटिंग भी चली. मीटिंग खत्म करने के बाद आलोक चक्रवर्ती अपनी गाड़ी का शीशा उठाकर मीडिया से बचते हुए निकल गये.
आलोक चक्रवर्ती के अभिषेक बनर्जी से मिलने को लेकर सिलीगुड़ी का राजनीतिक माहौल गर्म हो चुका है. चर्चाएं तेज हैं कि आलोक चक्रवर्ती तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे. लेकिन अभी तक यह सिर्फ अटकलें ही हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
इस विषय पर दार्जिलिंग कांग्रेस के अध्यक्ष शंकर मालाकार ने बताया कि आलोक चक्रवर्ती अभिषेक बनर्जी से क्यों मिले यह वही बताएंगे. आलोक चक्रवर्ती इससे पहले भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. इसलिए तृणमूल कांग्रेस को लेकर आलोक चक्रवर्ती को अच्छी समझ है.
बंगाल के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने बताया कि बैठक में अभिषेक बनर्जी ने निर्देश दिया है कि राज्य सरकार के जो कल्याणकारी योजनाएं हैं उसे आम लोगों तक पहुंचाना होगा. साथ ही सभी को एक साथ मिलकर काम करना होगा.
(इनपुटः जयदीप बाग)