scorecardresearch
 

बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर बोले दिनेश त्रिवेदी- अभी मैं अपनी अंतरात्मा में हूं

पूर्व रेल मंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, दिनेश त्रिवेदी जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
X
पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी (फाइल फोटो)
पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा
  • दिनेश त्रिवेदी बोले- मुझे TMC में घुटन महसूस हो रही थी

पूर्व रेल मंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, दिनेश त्रिवेदी जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, खुद दिनेश त्रिवेदी अभी बीजेपी में शामिल होने की बात को न तो स्वीकार कर रहे हैं और न ही इनकार कर रहे हैं.

Advertisement

इस्तीफे के ऐलान के बाद आजतक से खास बातचीत में दिनेश त्रिवेदी ने कहा, 'मैं बहुत भावुक हूं और हमेशा देश सर्वोपरी रहा है, जो हमने संसद में कहा वही हकीकत है, आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है और हमारे यहां इतना कठोर, इतना कड़वाहट, इतना बंगाल में हिंसा, तो हम यहां बैठकर किस तरह से अपनी आत्मा से समझौता कर सकते हैं.'

पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा, 'देश के लिए भावुक मेरा निर्णय था और मैं खुश हूं कि स्वामी विवेकानंद और गुरुजन की प्रेरणा मिली है, हम पार्टी से परे हैं, पार्टी में रहते हैं तो अनुशासन को मानना पड़ता है, और कुछ कह नहीं सकते, और कोई सुनने वाला भी नहीं होता है, ममताजी के प्रति मेरा आदर है और रहेगा, रेल मंत्री रहते हुए भी देश की बात की थी.'

Advertisement

बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा, 'हम तो अभी अपने आपमें शामिल हैं, अपनी अंतरात्मा में शामिल हैं, अगर मैं लेन-देन की बात करूंगा तो मैं अपनी नजर में ही छोटा हो जाऊंगा, हम बैठे-बैठ बंधुआ मजदूर की तरह देख नहीं सकते हैं.'

टीएमसी से इस्तीफा देने के सवाल पर पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा, 'अब बस औपचारिकता है, मैंने राज्यसभा के सभापति को इस्तीफा दे दिया, चुनाव में ममताजी पर क्या असर पड़ेगा, यह मुझे नहीं पता, लेकिन बंगाल में हिंसा नहीं होनी चाहिए.'

दिनेश त्रिवेदी के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'मुझे लगता है कि दिनेश जी ने पहले ही देरी कर दी है, क्योंकि मुझसे एक साल पहले ही बात हुई थी, कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति टीएमसी से इस्तीफा दे देगा, दिनेश जी ने भाजपा में शामिल होने के लिए अभी तक बात नहीं की है.'

 

Advertisement
Advertisement