scorecardresearch
 

बंगाल: 'Didi O Didi' वाला दादा कहां गया? पीएम मोदी पर नेताओं का तंज, अखिलेश बोले- जिओ दीदी

बंगाल से टीएमसी की लोकसभा सांसद काकोली घोष ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान इस्तेमाल किए गए पीएम मोदी के 'दीदी ओ दीदी' वाले जुमले पर पलटवार किया है.

Advertisement
X
TMC सांसद काकोली घोष
TMC सांसद काकोली घोष
स्टोरी हाइलाइट्स
  • TMC सांसद काकोली घोष का पीएम मोदी पर पलटवार
  • रैलियों में ममता के लिए 'दीदी ओ दीदी' बोलते थे पीएम मोदी
  • अखिलेश बोले- कटाक्ष करने वालों को जनता का जवाब

विधानसभा चुनाव की मतगणना जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का ग्राफ भी उतना ही ऊंचा होता जा रहा है. दोपहर साढ़े बारह बजे तक रुझानों में टीएमसी 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त के साथ शानदार जीत की तरफ आगे बढ़ती दिखाई दे रही है. इन नतीजों से पार्टी कार्यकर्ता जश्न में हैं तो पार्टी नेताओं का जोश भी हाई हो चला है.

Advertisement

बंगाल से टीएमसी की लोकसभा सांसद काकोली घोष ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान इस्तेमाल किए गए पीएम मोदी के 'दीदी ओ दीदी' वाले जुमले पर पलटवार किया है. काकोली ने अपने ट्वीट में लिखा- ''Didi O Didi'' बोलने वाला दादा कहां गया?

इसके साथ ही काकोली घोष ने पीएम मोदी के इस्तीफे वाला हैशटैग इस्तेमाल किया. ##Resign_PM_Modi के साथ ही दूसरा हैशटैग #दादागीरी नहीं चलेगा यार, भी उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा. साथ ही काकोली ने हिंदी और बांग्ला भाषा में बंगाल का नाम भी लिखा और कहा कि ये বাংলা है, बंगाल नहीं. 

अखिलेश बोले- जिओ दीदी
 

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी ममता बनर्जी व टीएमसी को चुनाव नतीजों की बधाई देते हुए पीएम मोदी के जुमले पर तंज कसा है. अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा, ''प. बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई. ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष 'दीदी ओ दीदी' का जनता द्वारा दिया गया मुंहतोड़ जवाब है. 

Advertisement

अखिलेश ने अपने ट्वीट के साथ # दीदी_जिओ_दीदी हैशटैग का इस्तेमाल किया.

गौरतलब है कि पीएम मोदी समेत पूरी बीजेपी ने बंगाल चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी. बीजेपी दावा करती रही कि वो 200 पार जाएगी और बंगाल में सरकार बनाएगी. पीएम मोदी ने भी बंगाल में खूब मेहनत की और 20 रैलियां कीं. पीएम मोदी अपनी रैलियों में ममता बनर्जी को दीदी...ओ दीदी...कहकर तंज भरे अंदाज में उनकी आलोचना करते थे. अब जबकि चुनाव नतीजे ममता बनर्जी के पक्ष में आ रहे हैं तो टीएमसी की महिला सांसद ने पीएम मोदी का वो जुमला याद दिलाते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया है. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement