
बंगाल में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, यहां की राजनीति में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. टीएमसी के कई नेता भाजपा में पहले ही आ चुके हैं, अब और कई बड़े नेताओं के भाजपा में आने के लगभग पूरे आसार हैं. तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता और बंगाल राज्य के पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी दिल्ली पहुंच रहे हैं, जहां वे भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात से ऐसा पूरा अनुमान लगाया जा रहा है कि वे आज ही तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर लेंगे.
तृणमूल कांग्रेस की बागी नेता और विधायक वैशाली डालमिया (Baishali Dalmiya) और प्रबीर घोषाल ( Prabir Ghosal) भी राजीब बनर्जी के साथ दिल्ली पहुंच रहे हैं. इन तीनों के आज ही भाजपा ज्वाइन करने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. इसके अलावा नदिया जिले के राणाघाट पश्चिम विधानसभा से विधायक रहे टीएमसी के बागी नेता पार्थसारथी चट्टोपाध्याय और हावड़ा से पूर्व मेयर रहे रथिन चक्रवर्ती को लेकर भी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि ये दोनों भी आज ही भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
आपको बता दें कि इससे पहले शुभेंदु अधिकारी जैसे कद्दावर नेता ने ममता बनर्जी का साथ छोड़ अमित शाह की रैली में भाजपा का हाथ थाम लिया था. इसके अलावा दो और विधायकों मिहिर गोस्वामी और अरिंदम भट्टाचार्य ने तृणमूल का झंडा छोड़कर का कमल का झंडा थाम लिया था. जितेंद्र तिवारी जैसे नेता लगातार ममता बनर्जी के लिए सरदर्द बने हुए हैं. ऐसे में बंगाल में भाजपा तृणमूल कांग्रेस के सामने भारी चुनौती देती नजर आ रही है. ममता बनर्जी के लिए अपने विधायकों और कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी में ही संतुष्ट करना बेहद जरूरी हो गया है.