scorecardresearch
 

उम्मीदवारी के ऐलान के बाद बोले शुभेंदु अधिकारी- ममता बाहरी, मैं नंदीग्राम की धरती का बेटा

कभी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विश्वासपात्र रहे शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद से अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं नंदीग्राम की धरती का बेटा हूं जबकि वह मेहमान हैं हर 5 साल बाद वह नंदीग्राम के बारे में सोचती हैं.'

Advertisement
X
ममता के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे शुभेंदु अधिकारी (फाइल-पीटीआई)
ममता के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे शुभेंदु अधिकारी (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नंदीग्राम में ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे अधिकारी
  • 'ममता मेहमान, हर 5 साल बाद नंदीग्राम के बारे में सोचती हैं'
  • मुझे चुनौती स्वीकार, मैं उन्हें 50,000 वोटों से हरा दूंगाः शुभेंदु

बंगाल विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नामों के ऐलान के साथ ही चुनाव में और गरमाहट आ गई है. राज्य की सबसे हाईप्रोफाइल सीट नंदीग्राम से टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव में बीजेपी की ओर उम्मीदवार बनाए जाने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मैं नंदीग्राम की धरती का बेटा हूं जबकि वह मेहमान हैं हर 5 साल बाद वह नंदीग्राम के बारे में सोचती हैं.

Advertisement

बीजेपी की ओर से ममता के खिलाफ मैदान में उतारे जाने के ऐलान के बाद शुभेंदु  अधिकारी ने कहा कि अगर तृणमूल कांग्रेस फिर से सत्ता में वापस लौटती है, तो "बंगाल कश्मीर बन जाएगा." 

कभी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विश्वासपात्र रहे शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद से अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'केंद्रीय चुनाव समिति (बीजेपी) ने उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान कर दिया है. उन्होंने मुझे नंदीग्राम के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया है. घोषणा के बाद से यह मेरी पहली सार्वजनिक बैठक है, और मैं इस स्थान को हमेशा याद रखूंगा.'

ममता नंदीग्राम में मेहमानः शुभेंदु

शुभेंदु अधिकारी ने ममता पर हमला करते हुए कहा, 'मैं नंदीग्राम की धरती का बेटा हूं. जबकि वह एक मेहमान हैं. हर पांच साल बाद वह नंदीग्राम के बारे में सोचती हैं.'

Advertisement

आजतक/इंडिया टुडे टीवी से खास बात करते हुए, शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'वह (ममता बनर्जी) किराए पर (नंदीग्राम में) एक घर ले रही हैं, लेकिन वह नंदीग्राम में एक बाहरी हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं चुनौती स्वीकार करता हूं. मैं उन्हें 50,000 वोटों से हरा दूंगा.'

शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'मैं इस अवसर के लिए धन्यवाद देता हूं. बीजेपी नंदीग्राम और पश्चिम बंगाल में जीतेगी. कोलकाता ने तोलाबाज लोगों को देखा है. वे इससे तंग आ चुके हैं, वे ममता को बंगाल से बाहर कर देंगे.'

मैं CM पद का दावेदार नहींः शुभेंदु

यह पूछे जाने पर कि क्या वह बंगाल में बीजेपी के मुख्यमंत्री चेहरे होंगे, शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'मैं पार्टी का सिपाही हूं, मैं दावेदार नहीं हूं.'

इससे पहले अधिकारी ने शनिवार को अपने समर्थकों से कहा, 'मेरे खिलाफ खड़े होकर ममता बनर्जी ने भाबनीपुर से नंदीग्राम तक एक हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी. मैं नंदीग्राम जा रहा हूं! अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर वापस कोलकाता भेज देंगे.'

सीएम ममता बनर्जी पर हमला करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'जो अपना बूथ नहीं जीत सकता, वह बंगाल का नेता नहीं हो सकता. दीदी पद से बड़ी हो सकती हैं, लेकिन वह जन नेता नहीं हैं.' उन्होंने कहा, '2019 के लोकसभा चुनावों में, टीएमसी उस बूथ पर पीछे चल रही थीं जहां ममता खुद भाबनीपुर इलाके में वोट डालती हैं.' उन्होंने नंदीग्राम से अपनी उम्मीदवारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यह कोई चुनौती नहीं है.'

Advertisement

शुभेंदु अधिकारी ने अपनी रैली के दौरान सीएए और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में बंगाल के योगदान का भी उल्लेख किया. बीजेपी नेता ने अभिनेत्री सयोनी घोष पर भी हमला बोला. सयोनी हाल ही में टीएमसी में शामिल हुई हैं. 

शुभेंदु अधिकारी ने अपने समर्थकों से कहा कि वे चुपचाप उनसे (टीएमसी) पर्ची लें और कमल को वोट दें.


 

Advertisement
Advertisement