scorecardresearch
 

नंदीग्राम: जहां लगी थी चोट वहीं अमित शाह पर गरजीं ममता, बोलीं- खेला अब अच्छे से होगा

ममता बनर्जी ने बेहद कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि बाहर से गुंडे ला रहे हो. बिहार और यूपी से गुंडे ला रहे हो. हिंदू और मुसलमान कर रहे हो. कुछ दिन पहले तक तो तुम भी टोपी पहन कर घूमते थे. अब गेरुआ हो गए.

Advertisement
X
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फोटो: PTI)
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ममता बनर्जी का शुभेंदु अधिकारी पर निशाना
  • नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने दिखाए कड़े तेवर
  • ममता ने कहा- खेला अब अच्छे से होगा

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी रविवार को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार करने पहुंचीं. यहां उन्होंने बिना नाम लिए शुभेंदु अधिकारी और उनके पिता पर निशाना साधा. ममता ने कहा कि बाप-बेटे की मदद के बिना नंदीग्राम आंदोलन के दौरान पुलिस नहीं घुस पाती. इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर भी हमला बोला. बता दें कि ममता ने नंदीग्राम के बिरुलिया में रविवार को वहीं रैली की जहां उनको हाल ही में चोट लगी थी. 

Advertisement

ममता बनर्जी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि उस दौरान (नंदीग्राम आंदोलन) जिन सीपीएम के लोगों ने हत्या की वो आज बीजेपी में शामिल होकर घूम रहे हैं. भवानीपुर से चुनाव लड़ती तो मुझे कुछ नहीं करना पड़ता. लेकिन मैं नंदीग्राम के लोगों के जमीन के आंदोलन को नमन करने के लिए यहां से खड़ी हुई हूं. 

सीएम ममता ने नंदीग्राम में कहा कि आपकी मिट्टी को प्रणाम करने के लिए यहां आई हूं. मैं यहीं की भूमिकन्या हूं और तुम (शुभेंदु) मुझे बाहरी बोलते हो, शर्म नही आती. ममता ने आगे कहा कि जब उन्होंने शुभेंदु अधिकारी के पिता को यूपीए सरकार के दौरान केंद्रीय मंत्री बनाया था, तब शुभेंदु नाराज हो गए. शुभेंदु इसलिए नाराज हुए कि उनकी जगह मुझे क्यों नहीं मंत्री बनाया. ममता ने कहा कि वह नंदीग्राम आंदोलन के दौरान 2 हफ्ते तक अपने घर से नहीं निकले थे. मुकुल रॉय से असलियत पूछ सकते हैं. 

Advertisement

ममता बनर्जी ने बेहद कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि बाहर से गुंडे ला रहे हो. बिहार और यूपी से गुंडे ला रहे हो. हिंदू और मुसलमान कर रहे हो. कुछ दिन पहले तक तो तुम भी टोपी पहनकर घूमते थे. अब गेरुआ हो गए.

ममता ने कहा कि  खेला अब अच्छे से होगा. आखिर गृह मंत्री कैसे बोल सकते हैं कि पहले चरण में 26 सीटें मिलेंगी. क्या उन्होंने मशीन में घुसकर देखा है. बता दें कि अमित शाह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि बंगाल में पहले चरण में हुए मतदान में बीजेपी 26 सीटें जीतेगी. 

गौरतलब है कि रविवार को पूर्वी मेदिनीपुर के चांदीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मैं मतदान होने तक नंदीग्राम में ही रहूंगी. मतदान के बाद ही यहां से जाऊंगी. ममता ने कहा कि एक अप्रैल को चुनाव होने तक मैं अगले तीन दिन नंदीग्राम में रहूंगी. 

Advertisement
Advertisement