scorecardresearch
 

सांसद शताब्दी रॉय छोड़ेंगी TMC? फेसबुक पोस्ट में बयां किया दर्द

अब अटकलें हैं कि सांसद शताब्दी रॉय भी टीएमसी को अलविदा कह सकती हैं. दरअसल, शताब्दी रॉय ने पार्टी से अपनी नाराजगी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Advertisement
X
टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय (फाइल फोटो)
टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीरभूम से सांसद हैं शताब्दी रॉय
  • फेसबुक पोस्ट में बयां किया दर्द

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी उलटफेर जारी है. शुभेंदु अधिकारी समेत कई तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओं के पार्टी छोड़ने के बाद अब अटकलें हैं कि सांसद शताब्दी रॉय भी टीएमसी को अलविदा कह सकती हैं. दरअसल, शताब्दी रॉय ने पार्टी से अपनी नाराजगी को सोशल मीडिया पर बयां किया है.

Advertisement

एक फेसबुक पोस्ट में बीरभूम से सांसद और एक्ट्रेस शताब्दी रॉय ने लिखा, 'मुझसे लोग पूछ रहे हैं कि मैं पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में क्यों नहीं दिख रही हूं. मुझे अपने लोगों के साथ रहना पसंद है. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो नहीं चाहते कि मैं आप सबके साथ रहूं. अक्सर मुझे कार्यक्रमों के बारे में सूचित नहीं किया जाता है, मैं क्या कर सकती हूं?'

आगे टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने लिखा, 'आप सभी ने मेरा समर्थन किया है, 2009 से मुझे लोकसभा भेजा है. मुझे आशा है कि भविष्य में भी आपका समर्थन प्राप्त होगा. मेरे सांसद बनने से बहुत पहले बंगाल के लोग मुझे अभिनेत्री शताब्दी रॉय के रूप में प्यार करते थे. मैं अपने कर्तव्यों का पालन करना जारी रखूंगी.'

फेसबुक मैसेज में टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने लिखा, 'अगर मैं कोई निर्णय लेती हूं तो मैं इसे 16 जनवरी को 2 बजे घोषित करूंगी. मैं काम करने की पूरी कोशिश करती हूं, यहां तक कि दुश्मन भी इसे स्वीकार करते हैं. इसलिए इस नए साल में मैं एक निर्णय लेने की कोशिश में हूं, ताकि मैं आपके साथ पूरी तरह से रह सकूं.'

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इस फेसबुक मैसेज को लेकर शताब्दी रॉय से आजतक ने संपर्क करने की कोशिश की तो उनकी ओर से कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है.

 

Advertisement
Advertisement