scorecardresearch
 

बंगाल चुनाव से पहले हिंसा! हुगली में TMC समर्थक की हत्या, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप

तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मसूद को पहले अगवा किया. उसके बाद सुनियोजित साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी. दूसरी तरफ, बीजेपी ने TMC के इन आरोपों को खारिज किया है.

Advertisement
X
हुगली में मृतक TMC कार्यकर्ता के परिजन
हुगली में मृतक TMC कार्यकर्ता के परिजन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हुगली में TMC समर्थक की हत्या
  • बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप
  • बंगाल चुनाव से पहले हिंसा

पश्चि‍म बंगाल में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक हिंसा तेज होती जा रही है. ताजा मामला हुगली के बालागढ़ थाना इलाके का है. यहां पर एक 28 वर्षीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) समर्थक मसूद सरवर की हत्या का मामला सामने आया है. TMC कार्यकर्ता और मृतक के परिजनों ने इस हत्या का आरोप बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ताओं पर लगाया है.

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मसूद को पहले अगवा किया. उसके बाद सुनियोजित साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी. दूसरी तरफ, बीजेपी ने TMC के इन आरोपों को खारिज किया है.

इस मामले में  हुगली ग्रामीण के एसपी अमनदीप ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस इस मामले में सटीक रूप से कुछ कह पाएगी. 

मृतक TMC कार्यकर्ता के परिजन

एसपी ने यह भी बताया कि मृतक के शरीर के ऊपरी हिस्से में जख्म के निशान भी पाए गए हैं. इस मामले में मारे गए TMC कार्यकर्ता के पिता ने थाने में केस दर्ज कराया है.

दूसरी तरफ हुगली ग्रामीण की एडिशनल एसपी प्रतीक्षा झारखरिया ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए 3 लोगों को हिरासत में भी लिया है. बताया जा रहा है कि मारा गया मसूद सरवर  विधानसभा उम्मीदवार मनोरंजन व्यापारी का करीबी था. इस हत्या के बाद जिले का सियासी माहौल काफी काफी गर्माया हुआ है.

Advertisement

रिपोर्ट- भोलानाथ साहा

Advertisement
Advertisement