बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी ने शनिवार को अपने 57 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. लेकिन ममता बनर्जी की ओर से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की शुक्रवार को जारी की गई सूची के बाद नाराजगी और बगावत का दौर जारी है.
ममता बनर्जी ने शुक्रवार को अपने सभी 291 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी, लेकिन इसके बाद दक्षिण 24 परगना क्षेत्र में पार्टी नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है. टिकट नहीं मिलने पर दक्षिण 24 परगना के भांगर इलाके में अराबुल इस्लाम के समर्थकों ने पार्टी ऑफिस के बाहर पड़ी कुर्सियों पर गुस्सा निकाला.
अब शनिवार को दक्षिण 24 परगना के ही सतगछिया विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की विधायक सोनाली गुहा ने टिकट नहीं मिलने पर बगावत कर दी है. अब वह बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं.
विधायक सोनाली गुहा ने कहा, 'अगर ममता दीदी मुझे छोड़ सकती हैं तो मैं क्यों नहीं? मैंने मुकुल रॉय को फोन किया और कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी लेकिन एक सम्मानजनक पोजिशन चाहिए. इस पर वह राजी हैं. मैं बीजेपी में जरूर शामिल होऊंगी.'
सोनाली गुहा का नाम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए टीएमसी उम्मीदवारों की ओर से जारी सूची में शामिल नहीं था. इससे नाराज होकर सोनाली ने बागी रूख अख्तियार कर लिया.
बंगाल में सुरक्षा बलों की 200 कंपनियां
ममता की ओर से टिकट नहीं दिए जाने पर गुस्साए अराबुल इस्लाम के समर्थकों ने शुक्रवार को पार्टी ऑफिस के बाहर पड़ी कुर्सियों में आग लगा दी. दक्षिण 24 परगना के भांगर इलाके में टीएमसी नेता अराबुल इस्लाम को भी टिकट नहीं दी गई.
दूसरी ओर बीजेपी ने आज शुरुआती दो चरणों के लिए अपने 57 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी को टिकट दिया गया है. वहां से वह ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. क्रिकेटर से नेता बने अशोक डिंडा को भी टिकट दिया गया है.
इस बीच बंगाल में 8 चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 200 कंपनियां तैनात की जाएंगी. चुनाव के दौरान हिंसा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.