scorecardresearch
 

बंगाल: 'प्रेम के अधिकार पर नजर रखने वाले गेरुआ बंदर होशियार', PM के दौरे से पहले पोस्टर वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाने वाले हैं. पीएम मोदी 22 फरवरी को हुगली के दौरे पर होंगे, लेकिन उनकी सभा से पहले पहले पोस्टर वार शुरू हो गया है.

Advertisement
X
22 फरवरी को हुगली दौरे पर जाएंगी पीएम मोदी (फाइल फोटो)
22 फरवरी को हुगली दौरे पर जाएंगी पीएम मोदी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 22 फरवरी को हुगली जाएंगे पीएम मोदी
  • दौरे से पहले हुगली में पोस्टर वार शुरू है
  • लव जिहाद पर चल रहा पोस्टर युद्ध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाने वाले हैं. पीएम मोदी 22 फरवरी को हुगली के दौरे पर होंगे, लेकिन उनकी सभा से पहले पहले पोस्टर वार शुरू हो गया है. 

Advertisement

हुगली जिले में कई स्थानों पर लाल पोस्टर लगे हुए हैं. पोस्टर पर लिखा हुआ है कि, 'बीजेपी के खिलाफ एक भी वोट नहीं'. तो वहीं दूसरे पोस्टर में 'फासिस्ट आरएसएस और बीजेपी के खिलाफ बंगाल' लिखा है.

यही नहीं, सरस्वती पूजा के दिन बजरंग दल के नाम से लिखे पोस्टर्स की प्रतिक्रिया में भी पोस्टर्स लगाए गए हैं. सरस्वती पूजा के दिन हुगली में कई जगह बजरंग दल के नाम से प्रेमी जोड़ों को होशियार करते हुए पोस्टर दिखे थे. इन पोस्टर्स में दावा किया गया था कि बीजेपी की सरकार आने पर सरस्वती पूजा के दिन इस तरह प्रेम करने के खिलाफ कानून लाया जाएगा इसके अलावा लव जिहाद के खिलाफ कानून लाया जाएगा.

हुगली में पोस्टर वॉर

अब हुगली जिले में इसी के विपरित कई जगह पोस्टर्स लगे मिले हैं जहां लिखा हुआ है कि, 'प्रेम के अधिकार पर नजर रखने वाले गेरुआ बंदरों के दल होशियार'. पोस्टर के नीचे भगत सिंह युवा ब्रिगेड लिखा हुआ है.

Advertisement

असल में पीएम नरेंद्र मोदी 22 फरवरी को हुगली के डनलप मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी की रैली के दो दिन बाद इसी मैदान पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली होगी.


 

Advertisement
Advertisement