scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: शाम को हुई पिता की मौत, सुबह वोट डालने पहुंच गए कॉलेज टीचर 

पश्चिम बंगाल के एक पोलिंग बूथ पर एक ऐसा वोटर नजर आया, जिसे देख सबकी नजरें उस पर टिक गईं. पिता का अंतिम संस्कार करने के बाद सफेद कपड़ों में आरामबाग हाईस्कूल स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे इस वोटर को देख हर कोई हैरान नजर आया.  

Advertisement
X
पिता का अंतिम संस्कार करने के बाद डाला वोट
पिता का अंतिम संस्कार करने के बाद डाला वोट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सफेद कपड़ों में डालने पहुंचे वोट
  • अंतिम संस्कार के बाद किया मतदान 

पश्चिम बंगाल समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए आज मतदान हो रहा है. बंगाल और असम में जहां तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. तो वहीं दूसरी ओर केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु में सभी सीटों पर वोट पड़ रहे हैं. इसी बीच पश्चिम बंगाल के एक पोलिंग बूथ पर एक ऐसा वोटर नजर आया, जिसे देख सबकी नजरें उस पर टिक गईं.

Advertisement

पश्चिम बंगाल के एक वोटर ने सभी को चौंका दिया. पेशे से कॉलेज टीचर इस मतदाता के पिता की मौत को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए, कि ये मतदाता वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच गए. पिता का अंतिम संस्कार करने के बाद सफेद कपड़ों में आरामबाग हाईस्कूल स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे इस वोटर को देख हर कोई हैरान नजर आया.  

वोट डालना हमारा कर्तव्य
आजतक की टीम ने जब वोटर तथागत हाजरा से बात की, तो उन्होंने कहा कि यह हमारा कर्तव्य बनता है कि वोट जरूर डाला जाए. इसकी शिक्षा उन्हें अपने पिता से ही मिली है. तथागत हाजरा के पिता रथींद्रनाथ हाजरा (83) कॉलेज में प्रोफेसर थे और तथागत भी कॉलेज में पढ़ाते हैं. तथागत हाजरा भी मैथमेटिक्स के टीचर हैं और उनके पिता भी मैथमेटिक्स के टीचर थे.

Advertisement

वोट डालने से पहले पिता की मौत 
तथागत हाजरा के मुताबिक उनके पिता ने वोट डालने का पूरा मन बना कर रखा था, लेकिन वोटिंग के पहले ही उनकी मौत हो गई. ऐसे में उन्होंने अपने पिता के कर्तव्य को पूरी तरह से निभाना अपनी जिम्मेदारी समझा. तथागत हाजरा ने आरामबाग हाईस्कूल में अपना वोट डाला.बता दें कि आरामबाग से टीएमसी उम्मीदवार सुजाता मंडल खान हैं, जो बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी हैं और यहां से बीजेपी उम्मीदवार मधुसूदन बाग भी चुनावी मैदान में हैं.

 

Advertisement
Advertisement