scorecardresearch
 

'दिलीप घोष होंगे बंगाल के सीएम', बयानबाजी पर सौमित्र खान को BJP ने लगाई फटकार

पिछले सप्ताह मिदनापुर में एक रैली में सौमित्र खान ने बीजेपी समर्थकों से कहा था, "दिलीप घोष वास्तविक नेता हैं, जब उन्हें राज्य में जिम्मेदारी दी गई थी तो बीजेपी कहीं नहीं थी. उन्होंने दार्जिलिंग से लेकर जंगलमहल तक संघर्ष किया है. कई लोग उन्हें काबू करना चाह रहे थे, एक दिन वो राज्य को चलाएंगे, हमारे मुख्यमंत्री बनेंगे."

Advertisement
X
बीजेपी नेता सौमित्र खान (फोटो- ट्विटर)
बीजेपी नेता सौमित्र खान (फोटो- ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सौमित्र खान ने की थी दिलीप घोष के नाम की चर्चा
  • बंगाल बीजेपी ने जताई नाराजगी
  • 'बयानबाजी से पार्टी की मुसीबत न बढ़ाएं नेता'

भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर दिलीप घोष का नाम उछालने पर पार्टी नेता सौमित्र खान को फटकार लगाई है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के राज्य अध्यक्ष सौमित्र खान को तगड़ी चेतावनी देते हुए बीजेपी नेतृत्व ने कहा कि संगठन के अहम मुद्दों की चर्चा पब्लिक और मीडिया में कतई न करें. वो भी तब जब इसके लिए पहले से ही पार्टी यूनिट से किसी तरह की चर्चा न की गई हो. 

Advertisement

सूत्रों ने कहा कि बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने दिलीप घोष की मौजूदगी में ही सौमित्र खान को डांट पिलाई. बांकुरा के बीजेपी एमपी को पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री उम्मीदवार का फैसला पार्टी सर्वोच्च निर्णायक संस्था जैसे की संसदीय बोर्ड तय करती है. 

बता दें कि पिछले सप्ताह मिदनापुर में एक रैली में सौमित्र खान ने बीजेपी समर्थकों से कहा था, "दिलीप घोष वास्तविक नेता हैं, उन्होंने शादी नहीं की है, वे बेहद कम उम्र से संघ के लिए काम कर रहे हैं जब उन्हें राज्य में जिम्मेदारी दी गई थी तो बीजेपी कहीं नहीं थी. उन्होंने दार्जिलिंग से लेकर जंगलमहल तक संघर्ष किया है. कई लोग उन्हें काबू करना चाह रहे थे, एक दिन वो राज्य को चलाएंगे, हमारे मुख्यमंत्री बनेंगे."

देखें: आजतक TV LIVE

बता दें कि बीजेपी ने बंगाल के लिए मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. सौमित्र खान के इस ऐलान पर राज्य में तरह तरह की चर्चाएं होने लगी. 

Advertisement

रविवार को बंगाल में इन चर्चाओं को शांत करने के लिए राज्य बीजेपी ने उच्च स्तरीय मीटिंग बुलाई. इस मीटिंग में दिलीप घोष, कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव शिव प्रकाश, राज्य के महासचिव अमित्व चक्रवर्ती मौजूद थे. इन नेताओं के बीच सौमित्र खान समेत बीजेपी के सभी नेताओं को कहा गया कि वे अहम समय में बयानबाजी कर पार्टी नेतृत्व की मुश्किलें न बढ़ाएं. 

बता दें कि बंगाल दौरे के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि ममता बनर्जी को हराने के लिए बीजेपी बंगाल से ही उम्मीदवार देगी, यहां दिल्ली से कोई नहीं आएगा. 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement