नंदीग्राम से बीजेपी की ओर से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद आजतक/इंडिया टुडे टीवी से खास बात करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'वह (ममता बनर्जी) किराए पर (नंदीग्राम में) एक घर ले रही हैं, लेकिन वह नंदीग्राम में एक बाहरी हैं. मैं चुनौती स्वीकार करता हूं. मैं उन्हें 50,000 वोटों से हरा दूंगा.' शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'मैं इस अवसर के लिए धन्यवाद देता हूं. बीजेपी नंदीग्राम और पश्चिम बंगाल में जीतेगी. कोलकाता ने तोलाबाज लोगों को देखा है. वे इससे तंग आ चुके हैं, वे ममता को बंगाल से बाहर कर देंगे.'
मतदान से पहले ममता बनर्जी को लगातार झटके लग रहे हैं. अब दक्षिण 24 परगना के सतगछिया से तृणमूल कांग्रेस की विधायक सोनाली गुहा बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं. सोनाली गुहा ने कहा, 'अगर ममता दीदी मुझे छोड़ सकती हैं तो मैं क्यों नहीं? मैंने मुकुल रॉय को फोन किया और कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी लेकिन एक सम्मानजनक पद चाहिए. वह इस पर राजी हैं. मैं बीजेपी में जरूर शामिल होऊंगी.' सोनाली का नाम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए टीएमसी उम्मीदवारों की पहली सूची में शामिल नहीं था.
बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. पार्टी शुरुआती दो चरणों के लिए अपने 57 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने जा रही है. अर्जुन सिंह ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति ने 57 सीटों के लिए नामों पर अपनी मुहर लगाई है. अर्जुन सिंह ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी को टिकट दिया गया है. वहां से वह ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. क्रिकेटर से नेता बने अशोक डिंडा को भी टिकट दिया गया है. डिंडा मोइना से चुनाव लड़ेंगे.
नंदीग्राम में बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी ने कहा कि यहां से बीजेपी उम्मीदवार ही जीतेगा. ममता बनर्जी कुछ नहीं कर पाएंगी.
बीजेपी में दिनेश त्रिवेदी के अलावा आज कई अन्य नेता और अभिनेता भी शामिल हुए हैं. पूर्व विधायक दीपाली साहा-सोनमुखी, TMC छात्र परिषद के राज्य सचिव कनिष्क मजूमदार, टीवी अभिनेता राहुल चक्रवर्ती भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इनके अलावा बंगाली टीवी अभिनेता और टीएमसी नेता गौतम देब की भतीजी देबाश्री भट्टाचार्य भी बीजेपी में शामिल हो गई हैं. टीएमसीपी के युवा नेता सौरव रॉयचौधरी, सयान मुखर्जी, सुभंकर और एक अन्य व्यक्ति आज बीजेपी में शामिल हो गए.
गौर गंगा विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर गोपाल चंद्र कृष्ण के अलावा असिस्टेंट प्रोफेसर रमेश विश्वास समेत कुछ अन्य प्रोफेसर भी बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी में
आयुर्वेदिक डॉक्टर भी शामिल हुए हैं.
नंदीग्राम के रेयापारा में भारतीय जनता पार्टी का रोड शो चल रहा है. रोड शो की अगुवाई शुभेंदु अधिकारी कर रहे हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह आज शाम 6:30 बजे दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि पार्टी बंगाल चुनाव के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद कहा कि कल रविवार को हम सिलिगुड़ी में रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ रसोई गैस सिलेंडर लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बीडेपी में शामिल होने की कयास पर पार्टी के बंगाल अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय ने बताया है कि मिथुन चक्रवर्ती का कहना है कि वह उनसे (विजयवर्गीय) तब मिलेंगे जब वह कोलकाता वापस आएंगे और वह पीएम से मिलना चाहते हैं. इसके अलावा, हमारे पास पार्टी की ओर से अधिक जानकारी नहीं है.
कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ऑफिस में थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है. पार्टी की ओर से बीजेपी में शामिल होने वाले कुछ नेताओं के नाम का ऐलान कर सकती है.
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज शाम करीब साढ़े पांच बजे सिलीगुड़ी पहुंच रही हैं. वह सिलीगुड़ी के एक प्राइवेट होटल में ठहरेंगी. कल रविवार को ममता तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित एक रोड शो में हिस्सा लेंगी. रोड शो मल्लागुरी से शुरू होगी और हासमी चौक तक जारी रहेगी. इस दौरान ममता जनसभा को संबोधित भी कर सकती हैं.
दार्जिलिंग जिले के टीएमसी अध्यक्ष रंजन सरकार ने क्षेत्र का दौरा किया और चल रही तैयारियों की समीक्षा किया. सीएम ममता के साथ ही सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार ओम प्रकाश मिश्रा भी रैली में मौजूद रहेंगे. रोड शो रविवार को सुबह 10 बजे शुरू होने की संभावना है. (इनपुट-सत्यजीत कुमार)
टीएमसी के पूर्व नेता और दिनेश बजाज ने आज राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. इस बीच उन्होंने कहा कि अगर वे नए लोगों को प्राथमिकता देना चाहते हैं, लेकिन पुराने लोगों को भुलाया नहीं जा सकता. दूसरी बात, हिंदी भाषी लोगों को बाहरी कैसे माना जा सकता है, यह कब तक सहन किया जाएगा? मैंने बीजेपी के शीर्ष नेताओं से बात की है. वे मुझे बताएंगे कि मुझे क्या करना है. उन्होंने कहा, 'जब मैंने देखा कि हद पार हो चुकी है तो मैंने कहा 'और नहीं.' इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे बीजेपी से टिकट मिलता है या नहीं. मैंने तय कर लिया कि मैं टीएमसी में नहीं रहूंगा. मैं दीदी के साथ 20 साल तक था.'
दिनेश त्रिवेदी के बीजेपी में शामिल होने पर खुशी जताते हुए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि दिनेश त्रिवेदी जी को हम भाजपा में शामिल कर रहे हैं. मैं अपनी ओर से, अपने सभी साथियों और करोड़ों कार्यकर्ताओं की तरफ से उनका हार्दिक अभिनंन्दन और स्वागत करता हूं.
आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि दिनेश त्रिवेदी जी को हम भाजपा में शामिल कर रहे हैं।
— BJP (@BJP4India) March 6, 2021
मैं अपनी ओर से, अपने सभी साथियों और करोड़ों कार्यकर्ताओं की तरफ से उनका हार्दिक अभिनंन्दन और स्वागत करता हूं।
- श्री @JPNadda pic.twitter.com/WvhZvEGmVU
दिनेश त्रिवेदी ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि उन्हें इस स्वर्ण पल का इंतजार था. मेरी कभी कारोबार में दिलचस्पी नहीं है. आज हमने 'जनता परिवार' से जुड़ गया. वहीं दूसरी पार्टी (मैं उसका नाम नहीं लूंगा) वो लोगों की सेवा नहीं करते, लेकिन वहां एक परिवार की सेवा करनी पड़ती है. खास पार्टी में खास परिवार की सेवा की जाती है. मैं टीएमसी से पूरी तरह तंग हो चुका हूं.
टीएमसी के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी जेपी नड्डा की मौजदूगी में बीजेपी में शामिल हुए. जेपी नड्डा ने दिनेश त्रिवेदी का बीजेपी में स्वागत किया.
Delhi: Dinesh Trivedi, who had resigned as TMC MP in Rajya Sabha on February 12th, joins BJP in the presence of the party's national president JP Nadda. Union Minister Piyush Goyal also present. pic.twitter.com/wCHlDbrcAz
— ANI (@ANI) March 6, 2021
टीएमसी के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी दिल्ली में जेपी नड्डा की मौजूदगी में जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे.
A well-known personality from West Bengal to join BJP in the presence of party's national president JP Nadda today: BJP sources
— ANI (@ANI) March 6, 2021
निर्वाचन आयोग ने केंद्र सरकार को आदेश दिया कि कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद दिए जाने वाले प्रमाणपत्र पर छपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटा दी जाए. ये आदेश विधानसभा चुनाव वाले सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश में लागू रहेंगे. निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारियों को 72 घंटे के अंदर इस आदेश का पालन सुनिश्चित करना होगा. आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय को सीधा आदेश दिया है. तृणमूल कांग्रेस ने आयोग से इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई थी.
चुनाव आयोग का केंद्र को आदेश, चुनावी राज्यों में वैक्सीन सर्टिफिकेट से हटाएं PM मोदी का फोटो
दक्षिण 24 परगना जिले के रामपुर गांव में कल देर रात बम विस्फोट में 6 बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए. अस्पताल में उपचार करहे घायल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जब वे शादी से लौट रहे थे तो टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उन पर बम फेंका था.
West Bengal: Six BJP workers injured in a crude bomb blast, in Rampur village of South 24 Parganas district late last night. The injured workers, who are under treatment at a hospital, allege that the bomb was hurled at them by TMC workers when they were returning from a wedding. pic.twitter.com/oSE3RjPC26
— ANI (@ANI) March 6, 2021
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने पर कहा कि वह हारेंगी. ममता बनर्जी भवानीपुर से डरकर भाग गईं हैं. वहीं बीजेपी के उम्मीदवारों का ऐलान कब होगा? के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज शाम को बीजेपी के उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा.
फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी में शामिल के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जनता और प्रधानमंत्री मोदी ही सबसे बड़ी हस्ती हैं. हम सार्वजनिक रूप से आने वालों का स्वागत करेंगे. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मिथुन चक्रवर्ती 7 मार्च को डब्ल्यूबी में पीएम मोदी की रैली में भाजपा में शामिल होंगे.
There'll be only public & PM, who is the biggest celebrity. We'll welcome those coming in public, incl Mithun Chakraborty: BJP National General Secy Kailash Vijayvargiya on reports of Mithun Chakraborty to be seen on stage & join BJP on March 7 at a rally of PM Modi in WB (05.03) pic.twitter.com/9vf2LZKSXo
— ANI (@ANI) March 6, 2021
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मैं भाजपा का एक समर्पित और अनुशासित सिपाही हूं. सूची में आने पर मेरा नाम आएगा. उस सीट से विधायक चुने जाने से पहले मेरा नंदीग्राम से लंबा संबंध रहा है. 2009 और 14 में, जब मैं लोकसभा जीता, नंदीग्राम मेरे निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा था. मैं किसी विशेष सीट के लिए स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं चाहता. मैं यह नहीं बताना चाहता कि सीईसी में क्या हुआ. पीएम और गृह मंत्री मेरे अभिभावक हैं.
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 7 मार्च को कोलकाता आ रहे हैं। उनकी ब्रिगेड मैदान पर होने वाली रैली के लिए आज लोगों को आमंत्रण पत्र बांटे। pic.twitter.com/ICl4wO700e
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) March 6, 2021