scorecardresearch
 
Advertisement

ममता बनर्जी को एक और झटका, सतगचिया से टीएमसी विधायक सोनाली गुहा बीजेपी में होंगी शामिल

aajtak.in | नई दिल्ली | 06 मार्च 2021, 11:17 PM IST

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ शुभेंदु अधिकारी को मैदान में उतारा है. इससे पहले सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार को टीएमसी के 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दिया था. लेफ्ट फ्रंट, कांग्रेस और नए बने इंडियन सेकुलर फ्रंट ने भी कल ही उन निर्वाचन क्षेत्रों का ऐलान कर दिया है जहां से चुनाव लड़ना है.

शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम से ममता बनर्जी को देंगे चुनौती शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम से ममता बनर्जी को देंगे चुनौती

हाइलाइट्स

  • बंगाल में टीएमसी ने 291 उम्मीदवारों को उतारा
  • बीजेपी ने बंगाल में 57 उम्मीदवारों का ऐलान किया
  • बीजेपी में शामिल हुए TMC के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी
  • तमिलनाडु में प्रिंयका गांधी के मैदान में उतरने की मांग
11:17 PM (3 वर्ष पहले)

ममता नंदीग्राम में बाहरीः शुभेंदु

Posted by :- Surendra Verma

नंदीग्राम से बीजेपी की ओर से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद आजतक/इंडिया टुडे टीवी से खास बात करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'वह (ममता बनर्जी) किराए पर (नंदीग्राम में) एक घर ले रही हैं, लेकिन वह नंदीग्राम में एक बाहरी हैं. मैं चुनौती स्वीकार करता हूं. मैं उन्हें 50,000 वोटों से हरा दूंगा.' शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'मैं इस अवसर के लिए धन्यवाद देता हूं. बीजेपी नंदीग्राम और पश्चिम बंगाल में जीतेगी. कोलकाता ने तोलाबाज लोगों को देखा है. वे इससे तंग आ चुके हैं, वे ममता को बंगाल से बाहर कर देंगे.'

6:53 PM (3 वर्ष पहले)

TMC विधायक सोनाली गुहा बीजेपी में होंगी शामिल

Posted by :- Surendra Verma

मतदान से पहले ममता बनर्जी को लगातार झटके लग रहे हैं. अब दक्षिण 24 परगना के सतगछिया से तृणमूल कांग्रेस की विधायक सोनाली गुहा बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं. सोनाली गुहा ने कहा, 'अगर ममता दीदी मुझे छोड़ सकती हैं तो मैं क्यों नहीं? मैंने मुकुल रॉय को फोन किया और कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी लेकिन एक सम्मानजनक पद चाहिए. वह इस पर राजी हैं. मैं बीजेपी में जरूर शामिल होऊंगी.' सोनाली का नाम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए टीएमसी उम्मीदवारों की पहली सूची में शामिल नहीं था.

6:34 PM (3 वर्ष पहले)

BJP के 57 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

Posted by :- Surendra Verma

बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. पार्टी शुरुआती दो चरणों के लिए अपने 57 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने जा रही है. अर्जुन सिंह ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति ने 57 सीटों के लिए नामों पर अपनी मुहर लगाई है. अर्जुन सिंह ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी को टिकट दिया गया है. वहां से वह ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. क्रिकेटर से नेता बने अशोक डिंडा को भी टिकट दिया गया है. डिंडा मोइना से चुनाव लड़ेंगे.

6:26 PM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी उम्मीदवार ही जीतेगाः शुवेंदु

Posted by :- Surendra Verma

नंदीग्राम में बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी ने कहा कि यहां से बीजेपी उम्मीदवार ही जीतेगा. ममता बनर्जी कुछ नहीं कर पाएंगी.

Advertisement
5:40 PM (3 वर्ष पहले)

पूर्व विधायक और टीवी एक्टर भी बीजेपी में शामिल

Posted by :- Surendra Verma

बीजेपी में दिनेश त्रिवेदी के अलावा आज कई अन्य नेता और अभिनेता भी शामिल हुए हैं. पूर्व विधायक दीपाली साहा-सोनमुखी, TMC छात्र परिषद के राज्य सचिव कनिष्क मजूमदार, टीवी अभिनेता राहुल चक्रवर्ती भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इनके अलावा बंगाली टीवी अभिनेता और टीएमसी नेता गौतम देब की भतीजी देबाश्री भट्टाचार्य भी बीजेपी में शामिल हो गई हैं. टीएमसीपी के युवा नेता सौरव रॉयचौधरी, सयान मुखर्जी, सुभंकर और एक अन्य व्यक्ति आज बीजेपी में शामिल हो गए.

गौर गंगा विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर गोपाल चंद्र कृष्ण के अलावा असिस्टेंट प्रोफेसर रमेश विश्वास समेत कुछ अन्य प्रोफेसर भी बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी में 
आयुर्वेदिक डॉक्टर भी शामिल हुए हैं.

5:29 PM (3 वर्ष पहले)

नंदीग्राम में बीजेपी का रोड शो

Posted by :- Surendra Verma

नंदीग्राम के रेयापारा में भारतीय जनता पार्टी का रोड शो चल रहा है. रोड शो की अगुवाई शुभेंदु अधिकारी कर रहे हैं.

5:27 PM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान थोड़ी देर में

Posted by :- Surendra Verma

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह आज शाम 6:30 बजे दिल्ली स्थित पार्टी  मुख्यालय एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि पार्टी बंगाल चुनाव के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है.

5:25 PM (3 वर्ष पहले)

सिलीगुड़ी में गैस कीमतों में वृद्धि के खिलाफ करेंगे प्रदर्शनः ममता

Posted by :- Surendra Verma

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद कहा कि कल रविवार को हम सिलिगुड़ी में रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ रसोई गैस सिलेंडर लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

5:23 PM (3 वर्ष पहले)

मिथुन चक्रवर्ती के बारे में बोले दिलीप घोष

Posted by :- Surendra Verma

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बीडेपी में शामिल होने की कयास पर पार्टी के बंगाल अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय ने बताया है कि मिथुन चक्रवर्ती का कहना है कि वह उनसे (विजयवर्गीय) तब मिलेंगे जब वह कोलकाता वापस आएंगे और वह पीएम से मिलना चाहते हैं. इसके अलावा, हमारे पास पार्टी की ओर से अधिक जानकारी नहीं है.

Advertisement
5:00 PM (3 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में बीजेपी की पीसी

Posted by :- Surendra Verma

कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ऑफिस में थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है. पार्टी की ओर से बीजेपी में शामिल होने वाले कुछ नेताओं के नाम का ऐलान कर सकती है.

4:52 PM (3 वर्ष पहले)

ममता बनर्जी आज सिलीगुड़ी पहुंचेंगी

Posted by :- Surendra Verma

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज शाम करीब साढ़े पांच बजे सिलीगुड़ी पहुंच रही हैं. वह सिलीगुड़ी के एक प्राइवेट होटल में ठहरेंगी. कल रविवार को ममता तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित एक रोड शो में हिस्सा लेंगी. रोड शो मल्लागुरी से शुरू होगी और हासमी चौक तक जारी रहेगी. इस दौरान ममता जनसभा को संबोधित भी कर सकती हैं.

दार्जिलिंग जिले के टीएमसी अध्यक्ष रंजन सरकार ने क्षेत्र का दौरा किया और चल रही तैयारियों की समीक्षा किया. सीएम ममता के साथ ही सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार ओम प्रकाश मिश्रा भी रैली में मौजूद रहेंगे. रोड शो रविवार को सुबह 10 बजे शुरू होने की संभावना है. (इनपुट-सत्यजीत कुमार)

4:43 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यपाल से मिले टीएमसी के पूर्व नेता

Posted by :- Surendra Verma

टीएमसी के पूर्व नेता और दिनेश बजाज ने आज राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. इस बीच उन्होंने कहा कि अगर वे नए लोगों को प्राथमिकता देना चाहते हैं, लेकिन पुराने लोगों को भुलाया नहीं जा सकता. दूसरी बात, हिंदी भाषी लोगों को बाहरी कैसे माना जा सकता है, यह कब तक सहन किया जाएगा? मैंने बीजेपी के शीर्ष नेताओं से बात की है. वे मुझे बताएंगे कि मुझे क्या करना है. उन्होंने कहा, 'जब मैंने देखा कि हद पार हो चुकी है तो मैंने कहा 'और नहीं.' इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे बीजेपी से टिकट मिलता है या नहीं. मैंने तय कर लिया कि मैं टीएमसी में नहीं रहूंगा. मैं दीदी के साथ 20 साल तक था.'
 

3:42 PM (3 वर्ष पहले)

दिनेश त्रिवेदी के बीजेपी में शामिल होने पर खुशीः नड्डा

Posted by :- Surendra Verma

दिनेश त्रिवेदी के बीजेपी में शामिल होने पर खुशी जताते हुए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि दिनेश त्रिवेदी जी को हम भाजपा में शामिल कर रहे हैं. मैं अपनी ओर से, अपने सभी साथियों और करोड़ों कार्यकर्ताओं की तरफ से उनका हार्दिक अभिनंन्दन और स्वागत करता हूं.

12:43 PM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी में शामिल होना स्वर्णिण पल-दिनेश त्रिवेदी

Posted by :- Varun Shailesh

दिनेश त्रिवेदी ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि उन्हें इस स्वर्ण पल का इंतजार था. मेरी कभी कारोबार में दिलचस्पी नहीं है. आज हमने 'जनता परिवार' से जुड़ गया.  वहीं दूसरी पार्टी (मैं उसका नाम नहीं लूंगा) वो लोगों की सेवा नहीं करते, लेकिन वहां एक परिवार की सेवा करनी पड़ती है. खास पार्टी में खास परिवार की सेवा की जाती है. मैं टीएमसी से पूरी तरह तंग हो चुका हूं.

Advertisement
12:30 PM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी में शामिल हुए दिनेश त्रिवेदी

Posted by :- Varun Shailesh

टीएमसी के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी जेपी नड्डा की मौजदूगी में बीजेपी में शामिल हुए. जेपी नड्डा ने दिनेश त्रिवेदी का बीजेपी में स्वागत किया.

 

 

11:34 AM (3 वर्ष पहले)

दिनेश त्रिवेदी BJP में होंगे शामिल!

Posted by :- Varun Shailesh

टीएमसी के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी दिल्ली में जेपी नड्डा की मौजूदगी में जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे.

11:26 AM (3 वर्ष पहले)

BJP से आज जुड़ेगा बड़ा नाम, सूत्रों का दावा

Posted by :- Varun Shailesh
10:52 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम की तस्वीर हटाने का निर्देश

Posted by :- Varun Shailesh

निर्वाचन आयोग ने केंद्र सरकार को आदेश दिया कि कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद दिए जाने वाले प्रमाणपत्र पर छपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटा दी जाए. ये आदेश विधानसभा चुनाव वाले सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश में लागू रहेंगे. निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारियों को 72 घंटे के अंदर इस आदेश का पालन सुनिश्चित करना होगा. आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय को सीधा आदेश दिया है. तृणमूल कांग्रेस ने आयोग से इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई थी.

चुनाव आयोग का केंद्र को आदेश, चुनावी राज्यों में वैक्सीन सर्टिफिकेट से हटाएं PM मोदी का फोटो

10:48 AM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी कार्यकर्ता घायल, TMC पर आरोप

Posted by :- Varun Shailesh

दक्षिण 24 परगना जिले के रामपुर गांव में कल देर रात बम विस्फोट में 6 बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए. अस्पताल में उपचार करहे घायल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जब वे शादी से लौट रहे थे तो टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उन पर बम फेंका था.

Advertisement
10:44 AM (3 वर्ष पहले)

आज शाम आएगी लिस्ट- कैलाश विजयवर्गीय

Posted by :- Varun Shailesh

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने पर कहा कि वह हारेंगी. ममता बनर्जी भवानीपुर से डरकर भाग गईं हैं. वहीं बीजेपी के उम्मीदवारों का ऐलान कब होगा? के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज शाम को बीजेपी के उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा.

10:34 AM (3 वर्ष पहले)

मिथुन चक्रवर्ती के सवाल पर विजयवर्गीय ने दिया ये जवाब

Posted by :- Varun Shailesh

फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी में शामिल के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जनता और प्रधानमंत्री मोदी ही सबसे बड़ी हस्ती हैं. हम सार्वजनिक रूप से आने वालों का स्वागत करेंगे. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मिथुन चक्रवर्ती 7 मार्च को डब्ल्यूबी में पीएम मोदी की रैली में भाजपा में शामिल होंगे.

 

10:30 AM (3 वर्ष पहले)

भाजपा का समर्पित और अनुशासित सिपाही हूं-शुभेंदु

Posted by :- Varun Shailesh

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मैं भाजपा का एक समर्पित और अनुशासित सिपाही हूं. सूची में आने पर मेरा नाम आएगा. उस सीट से विधायक चुने जाने से पहले मेरा नंदीग्राम से लंबा संबंध रहा है. 2009 और 14 में, जब मैं लोकसभा जीता, नंदीग्राम मेरे निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा था. मैं किसी विशेष सीट के लिए स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं चाहता. मैं यह नहीं बताना चाहता कि सीईसी में क्या हुआ. पीएम और गृह मंत्री मेरे अभिभावक हैं.

10:25 AM (3 वर्ष पहले)

प्रचार में जुटे कैलाश विजयवर्गीय

Posted by :- Varun Shailesh
Advertisement
Advertisement