पश्चिम बंगाल में सोमवार को चुनाव प्रचार का शोर थम गया. प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने सीएम ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार को भड़काऊ और हल्के किस्म का बताया. जेपी नड्डा ने कहा, "ममताजी ने बहुत ही हल्के किस्म का, इमैच्योर और भड़काऊ चुनाव प्रचार किया है, जबकि बीजेपी ने सच्चाई और अच्छे तरीके से चुनाव लड़ा." उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान ममताजी ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, वो बंगाल की भाषा नहीं है.
उन्होंने सिर्फ बांटने की राजनीति की
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "ममता जी ने बहुत ही हल्के किस्म, इमैच्योरिटी और प्रोवोकेटिव इलेक्शन कैंपेन किया है. बीजेपी का एजेंडा रहा सच्चाई और अच्छी तरीके से चुनाव लड़ना. हमने कहा कि हम सुशासन देंगे. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को ध्यान में रखकर चुनाव लड़ा. प्रधानमंत्री ने सोनार बंगाल की बात की. असोल परिवर्तन की बात की. हम यहां बंगाल में चल रहे तोलाबाजी, तुष्टिकरण, तानाशाही, सिंडिकेट राज के खिलाफ लड़े. बंगाल की जनता भी मान गई है कि टीएमसी की 10 साल की सरकार तोलाबाजी और तुष्टिकरण की सरकार है." उन्होंने कहा, "हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की बात कह रहे हैं. वो (ममता) कह रही हैं कि इकट्ठे हो जाओ और इकट्ठे होकर वोट करो. वो बांटने की राजनीति कर रही हैं."
ममता जी ने जो भाषा इस्तेमाल की, वो बंगाल की भाषा नहीं
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बाहरी होने का आरोप लगाया था. इस पर जेपी नड्डा ने कहा, "हम भीतरी हैं. हम बंगाल की माटी की चिंता करते हैं." उन्होंने कहा, "पीएम ने बंगाल की भाषा का इस्तेमाल किया. कितनी मीठी भाषा कही. लेकिन ममता जी ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, क्या वो बंगाल की भाषा है?"
जेपी नड्डा ने आगे कहा, "ये देखकर बड़ा दुख हुआ कि एक राज्य की मौजूदा मुख्यमंत्री के 24 घंटे के चुनाव प्रचार पर सिर्फ इसलिए रोक लगा दी गई, क्योंकि उन्होंने निचले स्तर के बयान दिए थे. एक राज्य की मुख्यमंत्री का ये कहना कि सुरक्षाबलों का घिराव करो. ये दिखता है कि उन्होंने कितना अपरिपक्व चुनाव प्रचार किया है." उन्होंने कहा, "ममता जी ने कहीं चर्चा नहीं की कि उन्होंने 10 साल में जनता के लिए क्या किया. वो आगे क्या करेंगी. सिर्फ भय, द्वेष इसको ही प्रोपोगेट किया. उनके सारे भाषण देख लीजिए."
ममताजी के अहंकार ने बंगाल का नुकसान किया
उन्होंने कहा, "ममताजी ने सिर्फ और सिर्फ गलत बयान दिए. लेकिन मैं बंगाल की जनता का हाथ जोड़कर धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने उनकी सारी बातों को खारिज कर बीजेपी को आशीर्वाद दिया." उन्होंने कहा कि ममताजी के अहंकार की वजह से बंगाल के लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिला. किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का फायदा नहीं मिला. लेकिन अब बीजेपी सरकार आने वाली है. यहां के लोगों को 5 लाख का बीमा कवर भी मिलेगा और किसानों को तीन साल का बकाया भी मिलेगा.
जेपी नड्डा ने दावा किया कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर वो जीत गए, तो खुद को शहंशाह समझेंगे, लेकिन हम जीत गए तो ईवीएम पर आ जाएंगे.
बंगाल में सोमवार को 7वें चरण की वोटिंग भी हो रही है. अब 29 अप्रैल को आखिरी फेज की वोटिंग होगी. नतीजे 2 मई को आएंगे.