पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में चौथे चरण का प्रचार शोर थमने के बाद पांचवें चरण की सीटों के लिए राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने बर्धमान जिले की सीटों के लिए चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को निशाने पर लिया.
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं देश के जवानों का सलाम करती हूं, लेकिन अमित शाह को सलाम नहीं करूंगी. ममता ने कहा कि सीआरपीएफ और सीआईएसएफ को तब तक दोष देती रहूंगी जब तक बीजेपी को समर्थन करते रहेंगे, लेकिन सेना के जवानों का हम पूरा सम्मान करते हैं.
ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बर्धमान में टीएमसी उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि मैं स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहती हूं, लेकिन विपक्ष हिंसा का इस्तेमाल कर रहा है और बर्बरता का सहारा ले रहा है. ममता ने कहा कि मैं बर्धमान के लोगों को सलाम करती हूं, जिन्होंने मुझे अपने दिलों में जगह दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आपको लगता है कि गुजरात का पश्चिम बंगाल पर कब्जा न हो तो टीएमसी को वोट दें और मुमताज संगमित्रा को जिताकर विधानसभा भेजें.
ममता ने कहा कि बर्धमान की भूमि पर हरित क्रांति का स्थान रहा है. टीएमसी को जिताते हैं तो किसानों की आय को हम दोगुना करेंगे. एक किसान के निधन के बाद से हम किसानों को मुफ्त खाना, मुफ्त स्वास्थ्य, और मुफ्त राशन देने का काम करते हैं. आप लोग चाहते हैं कि ऐसे ही मुफ्त भोजन और राशन मिलता रहे तो टीएमसी उम्मीदवार को जिताएं और एक बार भी हमें आप लोगों की सेवा करने का मौका दें. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन किसानों के पास एक कट्ठा जमीन है, उन किसानों को 5 हजार रुपये दिए जाएंगे.
महिला मतदाताओं को साधने के लिए ममता बनर्जी ने कहा कि महिलाओं को पेंशन के तौर पर जो 500 रुपये प्रति महीने दिए जाए रहे हैं, जिसे बढ़ाकर एक हजार किया जाएगा. इस तरह से महिलाओं को सालाना 12 हजार पेंशन दी जाएगी. ऐसे में छात्र-छात्रों को शिक्षा के लिए 10 लाख क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे ताकि पढ़ाई के लिए उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत न आए. अगर सत्ता में टीएमसी नहीं आएगी तो इन सभी परियोजनाओं को बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में टीएमसी सरकार बनाने के लिए वोट करें.
मतुआ समुदाय को रिझाने के लिए ममता बनर्जी ने कहा कि मैं हरिचंद ठाकुर के जन्मदिन पर सभी मतुआ बंधुओं को सलाम करती हूं. मैंने सरकार में रहते हुए तमाम सुविधाएं देने का काम किया है और आगे भी उन्हें जारी रखेंगे. ममता बनर्जी ने दावा किया कि बंगाल में बीजेपी की जीत नहीं होने वाली है. मोदी-शाह कितना भी प्रचार करें, लेकिन जब ममता बनर्जी कैंपेन करती है तो आपको समस्या होती है.
ममता ने कहा कि बंगाल की जनता हमारा समर्थन कर रही है और चुनाव आयोग बीजेपी के साथ है. इसी के साथ ममता ने एक फिर दोहराया कि मैं सीआईएसएफ और सीआरपीएफ को तब तक दोष देती रहूंगी, जब तक वो बीजेपी को समर्थन करते रहेंगे. इसके बावजूद हम देश की सेना के जवानों का सम्मान करते हैं और उन्हें सलाम करती हूं. इसी के साथ उन्होंने अमित शाह को भी निशाने पर लिया और तंज कसा.
टीएमसी प्रमुख ने कहा कि हम बाढ़ को नियंत्रित करने के लिए दामोदर के पास 4000 करोड़ रुपये की परियोजना बना रहे हैं. इसका क्षेत्र के लोगों को बड़ा फायदा होगा. इसके साथ ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में बिजली के खर्च को कम करने की दिशा में भी कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसान सम्मान निधि पर किसानों से झूठ बोल रही है और बीजेपी एक 420 पार्टी है. इतना ही नहीं ममता ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह की बातों पर विश्वास नहीं किया जा सकता है.