scorecardresearch
 

जेपी नड्डा बोले- दूसरी सीट ढूंढ रही हैं ममता बनर्जी, यशवंत सिन्हा ने दिया ये जवाब

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा कि ममता बनर्जी नंदीग्राम में चुनाव हारने जा रही हैं. इसलिए वो दूसरी सीट तलाश रही हैं. इस पर बीजेपी से टीएमसी में आए यशवंत सिन्हा ने जवाब दिया है.

Advertisement
X
13 मार्च को यशवंत सिन्हा भाजपा छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए थे. (फाइल फोटो-PTI)
13 मार्च को यशवंत सिन्हा भाजपा छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए थे. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेपी नड्डा बोले- दूसरी सीट तलाश रहीं ममता
  • यशवंत सिन्हा का जवाब- ये बीजेपी का माइंड गेम है

पश्चिम बंगाल चुनाव की सबसे ज्यादा हॉट सीट मानी जा रही नंदीग्राम में वोटिंग हो चुकी है. इसके बाद बीजेपी और टीएमसी की तरफ से अपनी-अपनी जीत के दावे भी किए जाने लगे हैं. इसी बीच शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि ममता नंदीग्राम में हार रही हैं, इसलिए वो अपने लिए किसी दूसरी सीट की तलाश में हैं. नड्डा के इन आरोपों पर महीनेभर पहले ही बीजेपी से टीएमसी में आए यशवंत सिन्हा ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव हार रही है, इसलिए अब वो माइंड गेम खेल रही है.

Advertisement

जेपी नड्डा ने क्या कहा था?
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को असम में हैं. यहां न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "ये उनकी (ममता बनर्जी) रणनीती है, वो जान जाएंगी. लेकिन हमें जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक वो चुनाव लड़ने के लिए दूसरी विधानसभा सीट ढूंढ रही हैं. उन्हीं के लोगों ने मुझे बताया है. वो जान जाएंगे, लेकिन ये तय है कि वो नंदीग्राम में हारने जा रही हैं."

यशवंत सिन्हा ने दिया ये जवाब
जेपी नड्डा की इस बात का जवाब दिया टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा ने. उन्होंने कहा, "बंगाल चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और नड्डा जी ने दिल्ली में बैठक की. चुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन बहुत ही ज्यादा निराशाजनक होने वाला है. इसलिए मीटिंग में तय किया गया है कि माइंड गेम को और झूठ को और बढ़ाया जाए. इसी के अंतर्गत नड्डाजी ने इस झूठ को दोहराया कि ममता जी दोबारा चुनाव लड़ रही हैं और कहा गया कि ये बात करीबी सूत्र से पता चली. हम भी तैयार हैं. माइंड गेम और जनता को गुमराह करने के लिए तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. लोग तैयार रहें. असम में ये हार रहे हैं. असम और बंगाल में EVM की निगरानी करनी होगी. चुनाव आयोग से भी कहेंगे कि ख्याल रखा जाए. नंदीग्राम में ममता बनर्जी चुनाव जीत चुकी हैं. कहीं और से चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है."

Advertisement

टीएमसी ने भी दिया जवाब
नड्डा की बातों पर टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट किया "ये 'टूरिस्ट गैंग' अच्छी नहीं है. मो-शा के बाद अब उनका चमचा (पार्टी अध्यक्ष) भी फेक न्यूज फैलाने की कोशिश कर रहा है. अगर लोगों को इतनी फेक न्यूज देंगे, तो उनका पेट खराब हो जाएगा."

उन्होंने आगे लिखा, "कुल मिलाकर 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल का वोट शेयर बीजेपी से 3% से ज्यादा था. उसके बाद से 2021 तक इसमें काफी हद तक बढ़ोतरी हुई है. हमें पकड़ सको, तो पकड़ लो, #खेलाहोबे"

मोदी ने भी पूछा था- दीदी दूसरी जगह से चुनाव लड़ रही हैं?
एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भी ममता बनर्जी के दूसरी जगह से भी चुनाव लड़ने पर सवाल किया था. उन्होंने कहा था, "दीदी को अब उन अफवाहों के बारे में स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह किसी अन्य जगह से नामांकन दाखिल करने जा रही हैं, आज नंदीग्राम में जो कुछ भी हुआ, हर कोई इस बात का गवाह है कि अब उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है."

 

Advertisement
Advertisement