scorecardresearch
 

बंगाल चुनाव: नंदीग्राम में ममता और शुभेंदु अधिकारी में होगा संग्राम, BJP के 57 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

बीजेपी ने पहले और दूसरे चरण के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. कुल 57 सीटों के लिए उम्मीदवर घोषित किए गए. नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी को टिकट दिया गया है. बता दें कि नंदीग्राम से सीएम ममता बनर्जी चुनावी मैदान में हैं.

Advertisement
X
ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी
ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
  • पहले और दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
  • नंदीग्राम में ममता बनाम शुभेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल विधानभा चुनाव (West Bengal Election) के लिए शनिवार (6 मार्च) को बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. बीजेपी ने पहले और दूसरे चरण के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. कुल 57 सीटों के लिए उम्मीदवर घोषित किए गए. नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी को टिकट दिया गया है. बता दें कि नंदीग्राम से सीएम ममता बनर्जी चुनावी मैदान में हैं.

Advertisement

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. अरुण सिंह ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति ने 57 सीटों के लिए नामों पर अपनी मुहर लगाई है. नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी को टिकट दिया गया है. वह नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. वहीं क्रिकेटर से नेता बने अशोक डिंडा को भी टिकट दिया गया है.

इससे पहले कल (शुक्रवार) तृणमूल कांग्रेस ने 291 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. साथ ही कांग्रेस, लेफ्ट और आइएसएफ गठबंधन ने भी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. 

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी खुद इस बार नंदीग्राम से चुनावी मैदान में होंगी. ऐसे में बीजेपी ने शुभेंदु अधिकारी को भी नंदीग्राम से टिकट देकर मुकाबले को दिलचस्प कर दिया है. शुभेंदु ने यहां से सीएम ममता को चुनाव हराने का दावा किया है. 

Advertisement

कल तृणमूल कांग्रेस ने कुल 291 उम्मीदवारों की लिस्ट में 50 महिला उम्मीदवारों को मौका दिया. इनके अलावा 42 मुस्लिम उम्मीदवार, 79 SC उम्मीदवार और 17 ST उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. क्रिकेटर मनोज तिवारी को शिबपुर से टिकट मिला है, जबकि अभिनेत्री कंचन मलिक को उत्तरपाड़ा से मौका मिला है. 

बता दें कि पश्चिम बंगाल की कुल 294 सीटों पर इस बार 8 चरणों में मतदान होना है. पहले चरण के लिए 27 मार्च को मतदान होगा. इनके बाद 1, 6, 10, 17, 22, 26, 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे जबकि 2 मई को अन्य राज्यों के साथ ही रिजल्ट आएगा.


Advertisement
Advertisement