पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का केंद्रीय नेतृत्व बंगाल फतह करने के मिशन पर लग गया है. इस बीच तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर ने ट्वीट करके दावा किया कि बीजेपी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी.
प्रशांत किशोर ने सोमवार को ट्वीट करके कहा, 'मीडिया का एक वर्ग बीजेपी के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है, इससे साफ है कि बीजेपी दहाई के आंकड़े को पार करने के लिए संघर्ष कर रही है. अगर बंगाल में बीजेपी बेहतर प्रदर्शन करती है तो मैं ये स्पेस छोड़ दूंगा.'
For all the hype AMPLIFIED by a section of supportive media, in reality BJP will struggle to CROSS DOUBLE DIGITS in #WestBengal
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) December 21, 2020
PS: Please save this tweet and if BJP does any better I must quit this space!
ट्विटर छोड़ेंगे या रणनीतिकार का पद?
प्रशांत किशोर के इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. उन्होंने लिखा कि अगर बीजेपी दहाई का आंकड़ा पार करती है तो मैं ये स्पेस छोड़ दूंगा. उन्होंने साफ नहीं किया कि वह ट्विटर छोड़ेंगे या रणनीतिकार का पद. खैर, प्रशांत किशोर के इस ट्वीट के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है.
विजयवर्गीय बोले- चुनाव के बाद रणनीतिकार खोना पड़ेगा
प्रशांत किशोर के इस ट्वीट पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करके कहा कि भाजपा की बंगाल में जो सुनामी चल रही हैं, सरकार बनने के बाद इस देश को एक चुनाव रणनीतिकार खोना पड़ेगा.
भाजपा की बंगाल में जो सुनामी चल रही हैं, सरकार बनने के बाद इस देश को एक चुनाव रणनीतिकार खोना पड़ेगा।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 21, 2020
वहीं, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि वे एक्सपर्ट इस तरह के बयान दे सकते हैं, जो तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. 2021 में कई अच्छी चीजें होने वाली हैं, न रहेगा सांप (तृणमूल कांग्रेस), न बजेगी (प्रशांत किशोर की) बांसुरी.'
Very happy that an 'Expert' who can make such a 'Statement', is leading the Poll Campaign of @AITCofficial & @MamataOfficial 's 🤣Which world does he stay, what diet has #TMchhi put him ON•Great thing is, come 2021, na rahega Saanp (TMchhi) na bhajegi (PK ki) Bansuri @BJP4India pic.twitter.com/59dCWuPUJ7
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) December 21, 2020
बीजेपी का मिशन बंगाल
आपको बता दें कि बीजेपी के लिए मिशन बंगाल काफी अहम है. यही वजह है कि केंद्रीय नेतृत्व लगातार बंगाल का दौरा कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. शाह ने शांतिनिकेतन में भारत के महान विचारक गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर को श्रद्धासुमन अर्पित किए. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी बंगाल में 200 से अधिक सीटें जीत रही है.
पश्चिम बंगाल में गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएए कानून पर बड़ा बयान दिया. अमित शाह ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में सीएए लागू होगा, कोरोना के चलते रूल बनने में थोड़ी देरी हुई, जैसे ही रूल बनकर तैयार होगा, पूरे देश में सीएए लागू होगा. कई दशकों से शरणार्थी बनकर रह रहे लोगों को नागरिकता दी जाएगी.
(नोटः इस खबर की हेडिंग में त्रुटिवश 'दहाई का आंकड़ा पार किया' की जगह 'दहाई अंकों में आई बीजेपी' लिख दिया गया था, जिसे बाद में सुधारा लिया गया है)