scorecardresearch
 

बंगाल: पिछली बार कितने चरणों में हुआ था चुनाव, कितने सुरक्षाबलों की तैनाती हुई थी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है. सूत्रों का कहना है कि इस बार पश्चिम बंगाल में 6 से 8 चरण में मतदान हो सकता है. हालांकि 2016 के चुनाव में भी बंगाल में 6 चरणों में मतदान हुआ था.

Advertisement
X
इस बार केंद्रीय सुरक्षा बलों की 125 कंपनी तैनात की जा सकती है (फाइल फोटो-PTI)
इस बार केंद्रीय सुरक्षा बलों की 125 कंपनी तैनात की जा सकती है (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस बार 6 से 8 चरणों में हो सकता है चुनाव
  • 1 मई से विधानसभा गठन का है प्लान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है. सूत्रों का कहना है कि इस बार पश्चिम बंगाल में 6 से 8 चरण में मतदान हो सकता है. हालांकि 2016 के चुनाव में भी बंगाल में 6 चरणों में मतदान हुआ था और नतीजे 19 मई को आए थे, लेकिन इस बार 1 मई से पहले चुनाव कार्यक्रम संपन्न कराने की तैयारी है, क्योंकि 4 मई से बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है.

Advertisement

2016 में पश्चिम बंगाल में 6 चरणों में मतदान हुआ था. सबसे पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहले चरण के दो फेज 4 अप्रैल और 11 अप्रैल को मतदान किया गया था. उसके बाद बाकी प्रदेश में 17, 21, 25, 30 अप्रैल और 5 मई को चरणवार तरीके से मतदान किया गया था. चुनाव के नतीजों 19 मई घोषित किए गए थे. 

2016  चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 211 सीटों पर जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर कांग्रेस थे, जो सिर्फ 44 सीट जीतने में कामयाब हो पाई थी. 2016 के चुनाव में बीजेपी सिर्फ तीन सीट जीती थी, लेकिन इस बार का मुकाबला टीएमसी और बीजेपी के बीच ही बताया जा रहा है.

सुरक्षा के किए गए थे कड़े इंतजाम
पश्चिम बंगाल में जब भी चुनाव होता है, तो चुनाव आयोग के सामने सबसे बड़ी चुनौती सुरक्षा व्यवस्था की होती है. इस बार भी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए चुनाव आयोग ने खास इंतजाम किए हैं. पिछले बार करीब एक लाख केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती बंगाल चुनाव के दौरान की गई थी. इस बार भी ऐसे ही इंतजाम किए गए हैं.

Advertisement

चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि बंगाल में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 125 कंपनियों की तैनाती की जाएगी. इसमें सीआरपीएफ की 60 कंपनी, बीएसएप की 25 कंपनी, एसएसबी की 30 कंपनी, सीआईएसएफ की 5 कंपनी और आईटीबीपी की 5 कंपनी शामिल है.

बंगाल के डीजीपी और मुख्य सचिव ने चुनाव आयोग से वादा किया है कि चुनाव आने तक कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक हो जाएगी. साथ ही वादा किया गया था कि मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों (CAF) की तैनाती होगी, जबकि बंगाल पुलिस के जवान केंद्र से काफी दूर तैनात रहेंगे.

 

Advertisement
Advertisement