scorecardresearch
 

TMC नेताओं के पार्टी छोड़ने पर बोलीं ममता- जिसे जाना हो जाए, हम BJP के आगे नहीं झुकेंगे

टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं पर तंज कसते हुए ममता ने कहा कि राजनीति विचारधारा और आदर्श से जुड़ी है. आप कपड़े तो हर रोज बदल सकते हैं लेकिन विचारधारा नहीं. जो टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं हो जाएं लेकिन हम बीजेपी के सामने झुकने वाले नहीं हैं.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा. (फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • TMC छोड़ बीजेपी में शामिल होने वालों पर तंज
  • ममता बोलीं- हम बीजेपी के आगे नहीं झुकेंगे
  • कपड़े रोज बदल सकते हैं, विचारधारा नहीं-ममता

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में रैलियों का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समेत तमाम राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रही हैं. इसी कड़ी में पुरुलिया में रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीएमसी छोड़ चुके नेताओं पर मंगलवार को तंज कसा. उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा.

Advertisement

टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं पर तंज कसते हुए ममता ने कहा कि राजनीति विचारधारा और आदर्श से जुड़ी है. आप कपड़े तो हर रोज बदल सकते हैं लेकिन विचारधारा नहीं. जो टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं हो जाएं लेकिन हम बीजेपी के सामने झुकने वाले नहीं हैं.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को लेकर उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमने (TMC) ने यह ऐलान किया था कि हम उनके जन्मदिवस को देश नायक दिवस के तौर पर मनाएंगे. केंद्र सरकार की तरफ से इसे पराक्रम दिवस के तौर पर मनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि ये केंद्र सरकार का विचार है लेकिन हम उससे खुश नहीं हैं.

देखें- आजतक LIVE TV

बीजेपी के लोगों को सही से बंगाल बोलना भी नहीं आता

ममता ने कहा, 'मुझे लगता है कि केंद्र सरकार को नेता जी की जयंती के दिन राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा करनी चाहिए.' केंद्र पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी सरकार ने कहा था कि वो नेता जी की फाइलें सार्वजनिक करेंगे लेकिन इन लोगों ने ऐसा नहीं किया.बीजेपी को चुनाव से पहले ही बंगाल की याद आती है. बीजेपी के लोग बंगाल का सही से उच्चारण करना भी नहीं जानते हैं.

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नक्सलियों से कहीं ज्यादा खतरनाक है. ममता ने बीजेपी पर लोगों से झूठ बोलने का आरोप लगाया. बंगाल में बीजेपी मैदान में कम और मीडिया में अधिक है. उन्होंने लोगों से पूछा कि आपने बंगाल में बीजेपी के सांसदों को जिताया, क्या वो लोग कभी आपसे मिलने आए? क्या इन लोगों ने आपको कुछ दिया? बीजेपी के लोग चुनाव के पहले नजर आते हैं. चुनाव खत्म होने के बाद ये लोग भाग जाएंगे.

 

 

Advertisement
Advertisement