scorecardresearch
 

बंगाल चुनाव: बढ़ते कोरोना मामलों के बीच EC सख्त, नई गाइडलाइन जारी

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की तरफ से ये स्पष्ट कहा गया है कि चुनाव के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन बहुत जरूरी है. वहीं नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय महामारी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग सख्त ( फोटो-पीटीआई)
पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग सख्त ( फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल चुनाव को लेकर EC सख्त
  • मतदान अधिकारी की सुरक्षा पर पूरा ध्यान
  • राष्ट्रीय महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई के आदेश

पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मी तो देखने को मिल रही है, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोकतंत्र के इस त्योहार को फीका किया है. कई तरह की पाबंदियों के बीच अब निर्वाचन आयोग की तरफ से शनिवार को तमाम पदाधिकारियों संग एक समीक्षा बैठक की गई है. राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों पर तो चर्चा हुई ही, इसके अलावा सख्त निर्देश भी जारी किए गए.

Advertisement

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की तरफ से ये स्पष्ट कहा गया है कि चुनाव के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन बहुत जरूरी है. वहीं नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय महामारी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. चुनावी प्रचार के दौरान हर गाइडालाइन का सख्ती से पालन हो, इसके लिए भी निर्वाचन आयोग की तरफ दिशा-निर्देश दिए गए हैं. वहीं क्योंकि राज्य में अब कोरोना का भयंकर विस्फोट हुआ है, ऐसे में मतदान अधिकारी की सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है.

पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग सख्त

जानकारी के मुताबिक, अब मतदान अधिकारी और पूरी पोलिंग पार्टी को फेसमास्क, फेस शील्ड  हैंड सैनिटाइजर , पीपीई किट्स से लैस रखा जाएगा. पर्याप्त मात्रा ने इन सभी चीजों को राज्य में पहुंचाया गया है और मतदान अधिकारियों से इसके इस्तेमाल की अपील की गई है. मालूम हो कि इससे पहले भी निर्वाचन आयोग की तरफ से राजनीतिक दलों को लेकर कई तरह के निर्देश जारी किए गए हैं. रोड शो पर रोक लगाने से लेकर रैली में 500 लोगों की अनुमति तक, कई सख्त गाइ़डलाइन जारी की गई हैं. इन गाइडलाइन्स का अब असर भी दिखने लगा है और कई नेता वर्चुअल रैली पर जोर दे रहे हैं. 

Advertisement

वर्चुअल रैली का दौर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम ममता बनर्जी तक, सभी अब वर्चुअल अंदाज में बंगाल की जनता को संबोधित कर रहे हैं. वहीं दोनों बीजेपी और TMC की तरफ से कई रैलियों को कैंसिल भी किया गया है. ऐसे में शुरुआती चरणों के दौरान रैलियों में जो लोगों का हुजूम देखने को मिलता था, अब वैसी तस्वीरें कम देखने को मिल रही हैं और लोग भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते दिख रहे हैं. इस सब के ऊपर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए नए निर्देश सख्ती को और ज्यादा बढ़ाने जा रहे हैं.

बंगाल में ट्रिपल म्यूटेंट वैरिएंट

पश्चिम बंगाल की कोरोना स्थिति की बात करें तो चुनावों के बीच यहां नए मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 13 हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं 59 लोगों ने दम तोड़ दिया है. स्थिति खतरनाक इसलिए भी मानी जा रही है क्योंकि राज्य में अब ट्रिपल म्यूटेंट वैरिएंट मिला है जिसे बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement