scorecardresearch
 

बंगाल में नहीं थम रही सियासी हिंसा, TMC से BJP में आए नेता पर बम से हमला

बंसती हाइवे पर अज्ञात व्यक्तियों ने बीजेपी नेता पर हमला किया. इस घटनाक्रम में बाबू मास्टर की एसयूवी क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि उनको गंभीर चोटें आईं हैं.

Advertisement
X
बंगाल बीजेपी के नेता बाबू मास्टर की गाड़ी पर हमला
बंगाल बीजेपी के नेता बाबू मास्टर की गाड़ी पर हमला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल में BJP नेता की गाड़ी पर हुआ हमला
  • BJP नेता बाबू मास्टर अस्पताल में भर्ती
  • हमले में कार क्षतिग्रस्त

पश्चिम बंगाल में सियासी हिंसा का दौर थमने का नाम ले रहा. यहां एक बार फिर राजनीतिक दल से जुड़े शख्स पर हमला हुआ है. इस बार ये हमला बंगाल बीजेपी के नेता फिरोज कमल गाजी उर्फ बाबू मास्टर पर हुआ. शनिवार देर शाम मास्टर की एसयूवी पर कथित तौर पर क्रूड बम से हमला किया गया. 

Advertisement

इस हमले में बीजेपी नेता गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल हालत में उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि उनकी हालत अभी स्थिर है. इस बीच बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी मास्टर से मिलने अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने घायल पार्टी नेता का हाल जाना.  

बता दें कि बंसती हाइवे पर देर शाम अज्ञात व्यक्तियों ने बीजेपी नेता पर हमला किया. इस घटनाक्रम में बाबू मास्टर की एसयूवी क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि उनको गंभीर चोटें आईं हैं. घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. 

बाबू मास्टर उत्तर 24 परगना में जिला पार्टी कार्यालय में आयोजित एक बैठक में भाग लेने के बाद कोलकाता लौट रहे थे. लेकिन इस बीच बंसती हाइवे के पास अज्ञात व्यक्तियों ने क्रूड बम से हमला कर दिया. बाबू मास्टर उत्तर 24 परगना, बशीरहाट में एक कद्दावर नेता माने जाते हैं.

Advertisement
हमले में गाड़ी क्षतिग्रस्त

गौरतलब है कि बाबू मास्टर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं. बीजेपी में शामिल होने से पहले वे एक प्रभावशाली टीएमसी नेता के तौर पर जाने जाते थे. 

मालूम हो कि बंगाल में काफी समय से सियासी हिंसा जारी है. जिसमें हर पार्टी के लोग हिंसा का शिकार होते हैं. फिर चाहे वो टीएमसी हो बीजेपी हो या फिर लेफ्ट और कांग्रेस. कुछ समय पहले ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर बंगाल में हमला हुआ था. उससे पहले गृह मंत्री अमित शाह की रैली में भी उपद्रव हो चुका है.

Advertisement
Advertisement