scorecardresearch
 

बंगाल के बीजेपी सांसद को X कैटेगरी सुरक्षा, अब तक 25 नेताओं को दी गई सिक्योरिटी

पश्चिम बंगाल के 25 नेताओं को अब तक गृह मंत्रालय की तरफ से सुरक्षा दी गई है. बंगाल के इन सभी 25 नेताओं की सुरक्षा CISF की तरफ से दी जा रही है. इन नेताओ में से एक नेता को Z कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है. जबकि 8 नेताओं को Y+ कैटेगरी, 10 नेताओं को Y कैटेगरी और 6 नेताओं को X कैटेगरी की CISF सुरक्षा मिली हुई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल के बीजेपी सांसद जॉन बरला को दी गई X कैटेगरी सुरक्षा
  • हाल ही में बढ़ाई गई थी कैलाश विजयवर्गीय की सिक्योरिटी

पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मियों के बीच नेताओं को विशेष सुरक्षा भी दी जा रही है. अब नया नाम सामने आया है बीजेपी सांसद जॉन बरला का. सूत्रों से जानकारी मिली है कि जॉन बरला को X कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक हाल ही में गृह मंत्रालय ने VIP सुरक्षा समीक्षा की है जिसमें बंगाल के नेताओं की सुरक्षा को और ज्यादा पुख्ता करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में लगातार पश्चिम बंगाल से जुड़े नेताओं की सुरक्षा में इजाफा किया जा रहा है. 

पश्चिम बंगाल के 25 नेताओं को अब तक गृह मंत्रालय की तरफ से सुरक्षा दी गई है. बंगाल के इन सभी 25 नेताओं की सुरक्षा CISF की तरफ से दी जा रही है. इन नेताओ में से एक नेता को Z कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है. जबकि 8 नेताओं को Y+ कैटेगरी, 10 नेताओं को Y कैटेगरी और 6 नेताओं को X कैटेगरी की CISF सुरक्षा मिली हुई है.

बीजेपी सांसद जॉन बरला

बीजेपी सांसद जॉन बरला को CISF की X कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. इससे पहले सोमवार को ही टीएमसी से नाराज चल रहे वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी को भी गृह मंत्रालय की तरफ से सुरक्षा दी गई है. शुभेंदु को Z कैटेगरी सुरक्षा मिली है. शुभेंदु ने कहा है कि उन पर हाल के दिनों में 11 हमले हो चुके हैं. साथ ही जान से मारने की धमकी की बात भी सामने आई थी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV  

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव के मद्देनजर राज्य का सियासी माहौल गरम है. इस बार सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को चुनौती देने के लिए बीजेपी पूरी ताकत के साथ उतरी हुई है. बीजेपी की तरफ से बार-बार टीएमसी नेताओं व कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी के आरोप भी लगाए जा रहे हैं, साथ ही बीजेपी ये भी आरोप लगा रही है कि टीएमसी के गुंडे बीजेपी से जुड़े कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं. 

हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बंगाल दौरे में भी पत्थरबाजी का हमला देखने को मिला था. जिसके बाद बंगाल की हिंसा पर जमकर चर्चा हुई. इसी कड़ी में बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की को बुलेट प्रूफ गाड़ी दी गई है और सुरक्षा में इजाफा किया गया है. 


 

Advertisement
Advertisement