scorecardresearch
 

बंगालः बैरकपुर में बीजेपी के कार्यालय में लगी आग, टीएमसी पर आरोप

आगजनी की यह वारदात बैकतपुर से टीएमसी के विधायक शीलभद्र दत्त के बीजेपी में शामिल होने के कुछ ही समय बाद की है. शीलभद्र ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया है.

Advertisement
X
मौके पर पहुंची पुृलिस
मौके पर पहुंची पुृलिस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी ने सत्ताधारी टीएमसी पर लगाए आरोप
  • टीएमसी ने नकारे आरोप, कहा- दोषी को मिले सजा
  • विधायक के दल बदलने के कुछ देर बाद की घटना

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच सियासी घमासान जारी है. शनिवार की रात उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में असामाजिक तत्वों ने बीजेपी के कार्यालय में आग लगा दी. इससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. बीजेपी ने इसके लिए टीएमसी पर आरोप लगाया है.

Advertisement

आगजनी की यह वारदात बैकतपुर से टीएमसी के विधायक शीलभद्र दत्त के बीजेपी में शामिल होने के कुछ ही समय बाद की है. शीलभद्र ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया था. उधर मिदनापुर में शीलभद्र बीजेपी में शामिल हुए, इधर बैरकपुर के वार्ड नंबर 20 में गवर्नमेंट स्कूल के करीब स्थित कार्यालय में आग लग गई. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इसकी जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दी.

देखें: आजतक LIVE TV

पार्टी कार्यालय में आग लगाए जाने की जानकारी पाकर बीजेपी के कई नेता पहुंच गए. टीटागढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर पार्टी कार्यालय में आग लगाने का आरोप लगाया है. बैरकपुर मंडल-2 के बीजेपी अध्यक्ष स्वपन बिश्वास ने कहा कि विधायक के बीजेपी में शामिल हो जाने के कारण टीएमसी के स्थानीय नेताओं में डर है. इसी वजह से उन्होंने हमारे पार्टी दफ्तर में आग लगाई.

Advertisement

बीजेपी नेता ने कहा कि टीएमसी के अत्याचार सहने के लिए बैरकपुर की जनता को नहीं छोड़ा जा सकता. यह घटना इसका एक उदाहरण है. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि हम इसका बदला लेंगे. दूसरी तरफ टीएमसी ने आरोपों को नकार दिया है. टीएमसी नेता और वार्ड नंबर 20 के काउंसिलर रमेश शॉ ने कहा कि वे कुछ भी कह सकते हैं लेकिन इसमें हम शामिल नहीं हैं. टीएमसी नेता ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस घटना को अंजाम देने वालों को कड़ी सजा मिले.

बता दें कि दो बार के विधायक शीलभद्र ने शुक्रवार को अचानक टीएमसी छोड़ दी थी. वे शनिवार को अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए.

(बैरकपुर से दीपक देबनाथ का इनपुट)

ये भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement