पामेला गोस्वामी ड्रग्स मामले में बीजेपी नेता राकेश सिंह की गिरफ्तारी ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है. राकेश सिंह पर पामेला गोस्वामी को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है. पामेला गोस्वामी ने गिरफ्तारी के बाद राकेश सिंह पर इस तरह का आरोप लगाया था. राकेश सिंह की गिरफ्तारी ने बीजेपी को जहां बैकफुट पर ला दिया है वहीं टीएमसी को एक नया मुद्दा मिल गया है.
मंगलवार को कोलकाता पुलिस ने लगभग 3 घंटे राकेश सिंह के घर तलाशी अभियान चलाया. हालांकि इस तलाशी में पुलिस को राकेश के खिलाफ कुछ खास नहीं मिला है. खास तौर पर राकेश के घर से कोई ड्रग्स नहीं बरामद हुआ. जबकि राकेश को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. जिसका मतलब यह हुआ कि पुलिस को राकेश पर लगे आरोपों को साबित करने के लिए अभी तक बहुत पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं.
अभी राकेश से पूछताछ होनी है और पुलिस ने कोर्ट में राकेश के लिए पुलिस हिरासत की मांग की है. गुरुवार को पामेला गोस्वामी की कोर्ट में पेशी होनी है. पामेला को रंगे हाथ उसकी कार में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के कई घंटे बाद पामेला ने आरोप लगाया था कि उसको राकेश सिंह ने फंसाया है और राकेश ने ही उसकी कार में ड्रग्स रखवाया था.
राकेश सिंह की बेटी ने टीएमसी पर लगाए साजिश के आरोप
वहीं, दूसरी ओर राकेश सिंह की बेटी का आरोप है कि पामेला ने पहले राकेश का नाम क्यों नहीं लिया. इतनी देरी क्यों की. राकेश की बेटी के मुताबिक इस सबके पीछे टीएमसी की साजिश है. ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी की साजिश है. इस बीच पुलिस ने सरकारी काम में बाधा देने के आरोप में राकेश सिंह के दोनो बेटों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
विजयवर्गीय बोले- ममता उन्हें भी गिरफ्तार कर सकती हैं
बीजेपी नेता राकेश सिंह की गिरफ्तारी ने इस मामले में उनकी पार्टी को थोड़ा सा बैकफुट पर ला दिया है. बीजेपी के बड़े नेता इस विषय पर गहराई से चर्चा करने से बच रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने बचते-बचाते इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ममता उन्हें भी गिरफ्तार कर सकती हैं. बीजेपी के बड़े नेताओं की चुप्पी और राकेश की गिरफ्तारी ने टीएमसी को बीजेपी पर हमला करने का एक और हथियार दे दिया है.