scorecardresearch
 

बंगाल में BJP की परिवर्तन यात्रा पर रार, TMC बोली- हमसे कोई लेना-देना नहीं

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर टीएमसी के सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार ने किसी भी यात्रा की अनुमति से इनकार नहीं किया है, ऐसा दावा करके बीजेपी दुर्भावनापूर्ण प्रचार कर रही है

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 6 फरवरी से बीजेपी निकालने वाली है यात्रा
  • अभी तक राज्य सरकार ने नहीं दिया परमिशन
  • यात्रा के विरोध में कलकत्ता HC में याचिका

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच एक बार फिर टकराव की स्थिति बन गई है. इस बार दोनों पार्टियों के बीच परिवर्तन यात्रा को लेकर रार है. बीजेपी पूरे प्रदेश में पांच परिवर्तन यात्राएं निकालने वाली है, जिसे फिलहाल राज्य सरकार की इजाजत नहीं मिली है.

Advertisement

हालांकि, इस बाबत टीएमसी के सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार ने किसी भी यात्रा की अनुमति से इनकार नहीं किया है, ऐसा दावा करके बीजेपी दुर्भावनापूर्ण प्रचार कर रही है, तथ्य यह है कि भाजपा के एक पदाधिकारी ने मुख्य सचिव से यात्रा की अनुमति मांगी थी, जिनके कार्यालय ने उन्हें जिम्मेदार स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करने का निर्देश दिया है.

टीएमसी के सूत्रों का कहना है कि परिवर्तन यात्रा को लेकर किसी ने कोलकाता उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका भी दायर की है, इसलिए, मामला अब कोर्ट में विचाराधीन है. चूंकि अब मामला कोर्ट में है तो इसलिए अदालत को फैसला करने दें, तृणमूल का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.

वहीं, इस बाबत बीजेपी नेता स्वप्न दास गुप्ता ने कहा कि अगर रथ यात्रा के दौरान हिंसा होती है तो इसके लिए तृणमूल कांग्रेस जिम्मेदारी होगी, ममता बनर्जी हमें रथ यात्रा करने से रोक रही हैं, हम पांच रथ यात्राएं निकालने वाले हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि बीजेपी, बंगाल में परिवर्तन यात्रा निकालने वाली है. इस यात्रा की शुरुआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 6 फरवरी को नौदीप से करेंगे. वहीं, कूच विहार में यात्रा की शुरुआत 11 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. यात्रा का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होना है. इसके लिए बीजेपी दफ्तर ने पीएमओ से समय मांगा है.

पश्चिम बंगाल बीजेपी के मुताबिक, एक यात्रा 50-60 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी. अन्य तीन यात्राओं के रूट आदि अभी तय किए जा रहे हैं. खैर, बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं के लिए अभी राज्य सरकार ने अनुमति नहीं दी है. राज्य बीजेपी ने कहा कि अगर अनुमति नहीं मिली तो हम कोर्ट जाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement