scorecardresearch
 

बंगाल: ममता की मीटिंग में नहीं पहुंची मिमी चक्रवर्ती, गोवा में मना रही हैं छुट्टियां

गैरहाजिर रहने वाले नेताओं में दो सांसद शामिल हैं, जिनमें जादवपुर से सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती और जॉयनगर से सांसद प्रतिमा मंडल का नाम शामिल है. मिमी चक्रवर्ती फिलहाल गोवा में छुट्टियां मना रही हैं.

Advertisement
X
सीएम ममता बनर्जी
सीएम ममता बनर्जी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ममता की मीटिंग से पांच बड़े टीएमसी नेता नदारद
  • गैरहाजिर रहने वाले नेताओं में दो सांसद
  • टीएमसी के 3 बड़े नेता और विधायक भी मीटिंग में गैरहाजिर रहे

दक्षिण 24 परगना के पैलान में गुरुवार को सीएम ममता बनर्जी की सभा से 5 बड़े नेता नदारद रहे. इन पांच बड़े नेताओं की गैर मौजूदगी से राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है. सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी इस मीटिंग में शामिल थे. लेकिन इतनी महत्वपूर्ण मीटिंग से भी दक्षिण 24 परगना के पांच बड़े टीएमसी नेता नदारद रहे. इसी वजह से राजनीतिक गलियारों में अटकलों और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. 

Advertisement

गैरहाजिर रहने वाले नेताओं में दो सांसद शामिल हैं, जिनमें जादवपुर से सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती और जॉयनगर से सांसद प्रतिमा मंडल का नाम शामिल है. इसके अलावा टीएमसी के 3 बड़े नेता और विधायक भी इस मीटिंग में गैरहाजिर रहे. फिल्म अभिनेत्री और रायदीघी से विधायक देवश्री राय, सोनारपुर दक्षिण से विधायक और टीएमसी प्रवक्ता जीवन मुखर्जी और काकद्वीप से विधायक मंटू राम पाखिरा सभा में नहीं पहुंचे. 

मिमी चक्रवर्ती फिलहाल गोवा में छुट्टियां मना रही हैं. हालांकि प्रतिमा मंडल के गैरहाजिर रहने की वजह जानने के लिए 'आजतक' ने जब फोन किया तो उन्होंने फोन पर बताया कि उनके ससुर का निधन हुआ है और श्राद्ध की वजह से वह इस मीटिंग में हाजिर नहीं हो पाईं. हालांकि, प्रतिमा मंडल ने नाराजगी जाहिर की कि उन्होंने पहले ही ममता बनर्जी को संदेश पहुंचा दिया था लेकिन फिर भी इस मीटिंग में उनका नाम दे दिया गया.

Advertisement

प्रतिमा मंडल ने आश्चर्य जताया कि काकद्वीप से विधायक मंटूराम पाखीरा जिन का इलाज वेल्लोर में चल रहा है उनका भी नाम इस मीटिंग में दे दिया गया. फिल्म अभिनेत्री और दक्षिण 24 परगना के रायदीघी से विधायक देबाश्री रॉय भी इस मीटिंग से नदारद रहीं. नदारद रहने की वजह जानने के लिए आजतक ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. 

लेकिन देबाश्री रॉय पिछले कई दिनों से ही तृणमूल कांग्रेस की सभाओं से नदारद रही हैं. चर्चा है कि इस बार उनको विधानसभा का टिकट नहीं दिया जाएगा. इसी वजह से देबाश्री रॉय नहीं दिख रही हैं. सोनारपुर दक्षिण से विधायक जीवन मुखर्जी भी ममता की इस हाई-फाई मीटिंग से नदारद रहे. उनका भी फोन बंद है और नदारद रहने की वजह पता नहीं चल पाई. 

दरअसल पिछले 1 महीने से जिस अंदाज से टीएमसी नेता पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, उससे इन बड़े नेताओं की गैर हाजरी से अटकलें और चर्चाएं तेज हो गई हैं. इस बीच ममता सरकार ने मंत्री जाकिर हुसैन पर हमले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है. ADG सीआईडी अनुज शर्मा की अगुवाई में SIT हमले में प्रयोग किए गए विस्फोटक या IED के सभी पहलुओं के जांच करेगी. साथ ही हर तरह की साजिश की भी जांच करेगी. 

Advertisement


Advertisement
Advertisement