पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. टीएमसी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नॉर्थ बंगाल में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. ममता ने कहा कि बीजेपी केवल नफरत फैलाती है.
टीएमसी की रैली के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने उत्तर बंगाल में एक सीट नहीं जीती, बीजेपी को सब मिला. मैं पूछना चाहती हूं कि हमारी गलती क्या है? वे बाहर से आए और जीते. वे (बीजेपी) रामकृष्ण या विवेकानंद नहीं हैं. वे केवल नफरत फैलाते हैं.
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हमने सभी शरणार्थी कालोनियों को मान्यता दी है, बीजेपी के एनआरसी के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. असम में 19 लाख बंगाली एनआरसी लिस्ट से बाहर हो गए हैं. कुछ साल पहले असम में हिंसा हुई थी और हमने अपने राज्य में लोगों को शरण दी थी. उत्तर बंगाल के लिए भाजपा ने क्या किया है?
देखें- आजतक LIVE TV
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी की तरह कोई बड़ा लुटेरा चोर नहीं है. जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में सांप्रदायिक दंगा और नफ़रत फैलाया जा रहा है. बीजेपी नौकरियों का वादा करती है, लेकिन लोगों को धोखा देती है. 2019 में उन्होंने 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था, 15 लाख का वादा किया था, मैं पूछना चाहता हूं कि आप में से कितने लोगों को यह मिला है?
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी के नेताओं की हिम्मत कैसे हुई, कभी-कभी वे कहते हैं कि वे उन्हें (ममता) पीट देंगे, पुलिस को हरा देंगे, टीएमसी कार्यालयों को जलाएंगे. अगर आप हमें छूते हैं, तो हम जवाबी कार्रवाई करेंगे. यहां तक कि आपके गुंडे भी इसे रोक नहीं सकते.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी को लगता है कि वे केंद्रीय बलों को लाकर और बंगाल के पुलिस अधिकारियों को स्थानांतरित करके हमें डरा सकते हैं. जिन लोगों ने विद्यासागर की प्रतिमा के साथ बर्बरता की, वे उनका साथ क्यों दें? ऐसे लोगों की वजह से जनता नाराज हुई है.