असम में पीएम मोदी ने ग्रेटा थनबर्ग के टूलकिट खुलासे का जिक्र करते हुए कहा कि आज देश को बदनाम करने के लिए साजिश रचने वाले इस स्तर तक पहुंच गए हैं कि भारत की चाय को भी नहीं छोड़ रहे हैं. आपने खबरों में सुना होगा ये साजिश करने वाले कह रहे हैं कि भारत की चाय की छवि को बदनाम करना है. योजनाबद्ध तरीके से भारत की चाय की छवि को दुनिया भर में बदनाम करना है. कुछ दस्तावेज सामने आए हैं जिससे खुलासा होता है कि विदेश में बैठी ताकतें चाय के साथ भारत की जो पहचान जुड़ी है उस पर हमला करने की फिराक में हैं.
क्या ये हमला आपको मंजूर है. इस हमले के बाद चुप रहने वाले मंजूर हैं आपको? क्या हमला करने वालों की तारीफ करने वाले आपको मंजूर है. हर किसी को जवाब देना होगा जिन्होंने हिन्दुस्तान की चाय को बदनाम करने का बीड़ा उठाया है. इन सभी राजनीतिक दलों को हिन्दुस्तान का चाय बगान जवाब देगा. देश के लोग जवाब देंगे. पीएम मोदी ने कहा कि भारत की चाय पर किए जा रहे इन हमलों में इतनी ताकत नहीं है कि वे इन टी वर्करों का मुकाबला कर सकें.
पीएम मोदी ने कहा कि वे असम की धरती से इन षड़यंत्रकारियों से कहना चाहते हैं कि वे चाहे जितनी मर्जी साजिश कर लें, देश इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगा. मेरा टी वर्कर इस लड़ाई को जीत रहेगा, इन हमलों में इतनी ताकत नहीं है कि वो हमारे टी गार्डन वर्कर का मुकाबला कर सके.
पीएम मोदी ने कहा कि हिंसा, अभाव, भेदभाव, तनाव, पक्षपात, संघर्ष इन सारी बातों को पीछे छोड़कर अब पूरा नॉर्थ ईस्ट विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है और असम इसमें प्रमुख भूमिका निभा रहा है. पीएम ने कहा कि ऐतिहासिक बोडो समझौते के बाद हाल ही में बोडोलैंड टेरीटोरियल के चुनावों ने यहां विकास और विश्वास का नया अध्याय लिख दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूं तो कहा जाता है कि देश में सबसे पहले सूर्य पूर्वोत्तर में उगता है, लेकिन असम और पूर्वोत्तर को विकास के सुबह के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. आखिर ऐसा क्यों हुआ.
पीएम मोदी ने कहा कि ये वही धरती है जहां पर लोगों ने विदेशी आक्रांताओं से युद्ध किया था. 1942 में इसी धरती पर असम के स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए, तिरंगे के सम्मान के लिए अपना बलिदान दिया था. इन्हीं शहीदों का एक एक बूंद खून उनका साहस हमारे संकल्प को मजबूत करता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढेकियाजुली में 7700 करोड़ रुपये असोम माला प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. इसके अलावा राज्य को 2 मेडिकल कॉलेज भी पीएम मोदी ने दिया है.
Assam: Prime Minister Narendra Modi launches the ‘Asom Mala’ programme in Dhekiajuli of Sonitpur district.
— ANI (@ANI) February 7, 2021
This initiative will boost the state’s road infrastructure and contribute to Assam’s economic progress and improve connectivity. pic.twitter.com/tkK29swexX
प्रधानमंत्री @narendramodi सुबह 11:45 बजे असम में ‘असोम माला’ का शुभारंभ करेंगे और दो अस्पतालों का शिलान्यास करेंगे। इवेंट को लाइव देखें: https://t.co/cHAmcifbIY. #AatmaNirbharPurviBharat pic.twitter.com/twy5cFUxUU
— MyGovHindi (@MyGovHindi) February 7, 2021
असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने ढेकियाजुली में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने असम के विकास के लिए सहयोग दिया है उसके लिए वे असम के सदा आभारी रहेंगे. सीएम सर्वांनद सोनोवाला ने कहा कि पिछले पांच साल में असम की प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए असम की जनता हमेशा पीएम मोदी को साथ देगी और आभारी रहेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम में दो अस्पतालों का शिलान्यास करेंगे और सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में राज्य के राजमार्गों और प्रमुख जिला सड़कों के लिए समर्पित कार्यक्रम ‘असोम माला’ का शुभारंभ करेंगे. ये प्रोजेक्ट 7700 करोड़ रुपये का है. इसके अलावा पीएम मोदी यहां दो मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के ढेकियाजुली पहुंच गए हैं. थोड़ी ही देर में वह ढेकियाजुली में असोम माला कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.
Assam: Prime Minister Narendra Modi at a programme in Dhekiajuli of Sonitpur district. He will launch the ‘Asom Mala’ programme shortly. pic.twitter.com/Bj5ocHG6UW
— ANI (@ANI) February 7, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में असम के सोनितपुर जिले में पहुंचने वाले हैं. सोनितपुर में पीएम मोदी असम माला प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे. 7700 करोड़ की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट से सड़कों की कनेक्टिविटी असम में बढ़ेगी. इस के अलावा पीएम मोदी को मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद यहां वे एक रैली को संबोधित करेंगे.