scorecardresearch
 
Advertisement

हमारी चाय को बदनाम करने के लिए विदेशों में साजिश, टूलकिट खुलासे पर असम से PM मोदी का हमला

aajtak.in | हल्दिया/सोनितपुर | 07 फरवरी 2021, 1:08 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो चुनावी राज्यों असम और बंगाल के दौरे पर हैं. असम में पीएम मोदी ने 'असोम माला' प्रोजेक्ट को लॉन्च किया, ये कार्यक्रम राज्य में सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगा. इसके बाद ढेकियाजुली में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश भी चाय को बदनाम करने के लिए विदेशों में साजिश रची जा रही है. अब पीएम मोदी बंगाल के हल्दिया में एक विशाल जनसभा का संबोधित करेंगे. यहां पर 2 लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है. इसके बाद हल्दिया में पीएम मोदी बीपीसीएल की ओर से निर्मित एलपीजी इंपोर्ट टर्मिनल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-ट्विटर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-ट्विटर)

हाइलाइट्स

  • 15 दिनों में असम-बंगाल का पीएम मोदी का दूसरा दौरा
  • दोनों ही राज्यों में कुछ ही दिनों में है विधानसभा चुनाव
  • 'चाय को बदनाम करने पर पहुंच गई विदेशी ताकतें'
  • बंगाल में BJP की चुनौती ने बढ़ाया राजनीतिक तापमान
12:56 PM (4 वर्ष पहले)

साजिश करने वाले इतना गिर गए कि हमारी चाय को बदनाम करना चाहते हैं-पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

असम में पीएम मोदी ने ग्रेटा थनबर्ग के टूलकिट खुलासे का जिक्र करते हुए कहा कि आज देश को बदनाम करने के लिए साजिश रचने वाले इस स्तर तक पहुंच गए हैं कि भारत की चाय को भी नहीं छोड़ रहे हैं. आपने खबरों में सुना होगा ये साजिश करने वाले कह रहे हैं कि भारत की चाय की छवि को बदनाम करना है. योजनाबद्ध तरीके से भारत की चाय की छवि को दुनिया भर में बदनाम करना है. कुछ दस्तावेज सामने आए हैं जिससे खुलासा होता है कि विदेश में बैठी ताकतें चाय के साथ भारत की जो पहचान जुड़ी है उस पर हमला करने की फिराक में हैं. 


क्या ये हमला आपको मंजूर है. इस हमले के बाद चुप रहने वाले मंजूर हैं आपको? क्या हमला करने वालों की तारीफ करने वाले आपको मंजूर है. हर किसी को जवाब देना होगा जिन्होंने हिन्दुस्तान की चाय को बदनाम करने का बीड़ा उठाया है. इन सभी राजनीतिक दलों को हिन्दुस्तान का चाय बगान जवाब देगा. देश के लोग जवाब देंगे. पीएम मोदी ने कहा कि भारत की चाय पर किए जा रहे इन हमलों में इतनी ताकत नहीं है कि वे इन टी वर्करों का मुकाबला कर सकें. 

पीएम मोदी ने कहा कि वे असम की धरती से इन षड़यंत्रकारियों से कहना चाहते हैं कि वे चाहे जितनी मर्जी साजिश कर लें, देश इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगा. मेरा टी वर्कर इस लड़ाई को जीत रहेगा, इन हमलों में इतनी ताकत नहीं है कि वो हमारे टी गार्डन वर्कर का मुकाबला कर सके. 

12:40 PM (4 वर्ष पहले)

हिंसा और तनाव को छोड़कर असम आगे बढ़ा- पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

पीएम मोदी ने कहा कि हिंसा, अभाव, भेदभाव, तनाव, पक्षपात, संघर्ष इन सारी बातों को पीछे छोड़कर अब पूरा नॉर्थ ईस्ट विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है और असम इसमें प्रमुख भूमिका निभा रहा है. पीएम ने कहा कि ऐतिहासिक बोडो समझौते के बाद हाल ही में बोडोलैंड टेरीटोरियल के चुनावों ने यहां विकास और विश्वास का नया अध्याय लिख दिया है. 

12:36 PM (4 वर्ष पहले)

पूर्वोत्तर में विकास के सुबह को लंबा इंतजार करना पड़ा- पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूं तो कहा जाता है कि देश में सबसे पहले सूर्य पूर्वोत्तर में उगता है, लेकिन असम और पूर्वोत्तर को विकास के सुबह के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. आखिर ऐसा क्यों हुआ. 

12:33 PM (4 वर्ष पहले)

शहीदों का एक एक बूंद खून हमारे संकल्प को मजबूत करता है-पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

पीएम मोदी ने कहा कि ये वही धरती है जहां पर लोगों ने विदेशी आक्रांताओं से युद्ध किया था. 1942 में इसी धरती पर असम के स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए, तिरंगे के सम्मान के लिए अपना बलिदान दिया था. इन्हीं शहीदों का एक एक बूंद खून उनका साहस हमारे संकल्प को मजबूत करता है. 

Advertisement
12:22 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने की असोम माला प्रोजेक्ट की शुरुआत

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढेकियाजुली में 7700 करोड़ रुपये असोम माला प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. इसके अलावा राज्य को 2 मेडिकल कॉलेज भी पीएम मोदी ने दिया है. 

12:15 PM (4 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में पीएम मोदी का संबोधन

Posted by :- Panna Lal
12:12 PM (4 वर्ष पहले)

असम को विकास के पथ पर ले गए पीएम मोदी- सोनोवाल

Posted by :- Panna Lal

असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने ढेकियाजुली में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने असम के विकास के लिए सहयोग दिया है उसके लिए वे असम के सदा आभारी रहेंगे. सीएम सर्वांनद सोनोवाला ने कहा कि पिछले पांच साल में असम की प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए असम की जनता हमेशा पीएम मोदी को साथ देगी और आभारी रहेगी. 

12:06 PM (4 वर्ष पहले)

7700 करोड़ के असोम माला प्रोजेक्ट की शुरुआत

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम में दो अस्पतालों का शिलान्यास करेंगे और सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में राज्य के राजमार्गों और प्रमुख जिला सड़कों के लिए समर्पित कार्यक्रम ‘असोम माला’ का शुभारंभ करेंगे. ये प्रोजेक्ट 7700 करोड़ रुपये का है. इसके अलावा पीएम मोदी यहां दो मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखेंगे. 

11:50 AM (4 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढेकियाजुली पहुंचे

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के ढेकियाजुली पहुंच गए हैं. थोड़ी ही देर में वह ढेकियाजुली में असोम माला कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.

Advertisement
11:09 AM (4 वर्ष पहले)

असम माला प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में असम के सोनितपुर जिले में पहुंचने वाले हैं. सोनितपुर में पीएम मोदी असम माला प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे. 7700 करोड़ की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट से सड़कों की कनेक्टिविटी असम में बढ़ेगी. इस के अलावा पीएम मोदी को मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद यहां वे एक रैली को संबोधित करेंगे. 
 

Advertisement
Advertisement