scorecardresearch
 
Advertisement

LIVE: बंगाल में BJP की परिवर्तन यात्रा का आगाज, नड्डा ने रथ को दिखाई हरी झंडी

aajtak.in | कोलकाता | 06 फरवरी 2021, 4:53 PM IST

बंगाल में बढ़ते राजनीतिक तापमान के बीच आज से भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. आज पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल के नौदीप से यात्रा की शुरुआत की. वहीं 11 फरवरी से अमित शाह कूच विहार से यात्रा निकालेंगे. बंगाल में जल्द ही विधानसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फ़ोटो- बीजेपी ट्विटर) बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फ़ोटो- बीजेपी ट्विटर)

हाइलाइट्स

  • आज से बंगाल में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा
  • 'अहंकार में ममता ने नहीं लागू की केंद्र की योजनाएं'
  • नड्डा का पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला
  • यात्राएं बीजेपी के चुनावी प्रचार का अहम हथियार
4:53 PM (4 वर्ष पहले)

बंगाल में नड्डा का दावा- TMC जाएगी ये तय

Posted by :- Ashish Mishra

जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे पश्चिम बंगाल की जनता का रुख साफ नजर आ रहा है कि परिवर्तन आएगा और कमल खिलेगा. यहां से TMC जाएगी ये तय हो चुका है. 

4:44 PM (4 वर्ष पहले)

बंगाल में BJP की परिवर्तन यात्रा को नड्डा ने दिखाई हरी झंडी

Posted by :- Ashish Mishra

रैलों को संबोधित करने के बाद जेपी नड्डा ने BJP की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की. नड्डा ने रथ को हरी झंडी दिखाकर परिवर्तन यात्रा का आगाज किया. 

4:38 PM (4 वर्ष पहले)

जेपी नड्डा बोले- बंगाल की संस्कृति रक्षा ममता नहीं बीजेपी करेगी

Posted by :- Ashish Mishra

जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल की संस्कृति को ममता जी नहीं संभाल सकती, इसकी सुरक्षा बीजेपी के कार्यकर्ता करेंगे. ममता जिस तरह मेरे नाम के आगे विशेषण लगाती हैं, वो बताता है कि आपने बंगाल की संस्कृति का निरादर किया है. 

4:35 PM (4 वर्ष पहले)

बंगाल में महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा अत्याचार: नड्डा 

Posted by :- Ashish Mishra

जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल में आज महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहा है. रेप के केस सबसे ज्यादा बंगाल में हो रहे हैं, घरेलू हिंसा सबसे ज्यादा बंगाल में हो रही है. बंगाल की मुख्यमंत्री एक महिला है, फिर भी महिलाओं की इज्जत न हो, तो बंगाल को परिवर्तन चाहिए. 
 

Advertisement
4:33 PM (4 वर्ष पहले)

जेपी नड्डा बोले- जय श्रीराम के नारे से इतनी नफरत क्यों

Posted by :- Ashish Mishra

जय श्री राम के नारे पर जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल के लोगों ने जय श्री राम का नारा लगाया तो इस नारे से इतनी नफरत क्यों है? क्या भारत की संस्कृति के साथ जुड़ना गलत है? क्या महापुरुषों का नाम लेना गलत है? इन लोगों के लिए राजनीति संस्कृति से ऊपर है. 

4:32 PM (4 वर्ष पहले)

जेपी नड्डा बोले- बंगाल की अस्मिता पर आघात पहुंचाया गया

Posted by :- Ashish Mishra

रैलों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि 10 वर्ष पहले मां, माटी, मानुष के नाम पर ममता दीदी ने यहां सरकार बनाई थी. 10 साल में माता को लूटा गया, बंगाल की अस्मिता पर आघात पहुंचाया गया, माटी की इज्जत भी नहीं की गई. 


 

4:30 PM (4 वर्ष पहले)

बंगाल में बीजेपी के करीब 130 कार्यकर्ता मारे गए: जेपी नड्डा

Posted by :- Ashish Mishra

जेपी नड्डा ने बंगाल में बीजेपी के करीब 130 कार्यकर्ता मारे. ये जब हम पर हमला कर सकते हैं तो साधारण लोगों का क्या हाल होगा? ऐसी सरकार को जाना होगा. 
 

4:27 PM (4 वर्ष पहले)

बंगाल की जनता को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं दिया गया: जेपी नड्डा

Posted by :- Ashish Mishra

रैलों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा परिवर्तन यात्रा के माध्यम से जनता को मोदी सरकार की आयुष्मान योजना के बारे में बताएं कि उनके स्वास्थ्य की चिंता मोदी जी ने की थी लेकिन ममता बीच में अड़ंगा बनकर खड़ी रहीं. 
 

4:24 PM (4 वर्ष पहले)

बंगाल में टोलाबाजी, तुष्टिकरण और तानाशाही विराजमान: जेपी नड्डा

Posted by :- Ashish Mishra

जेपी नड्डा ने रैलों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर टोलाबाजी, तुष्टिकरण और तानाशाही विराजमान रही है. इसलिए बीजेपी ने तय किया है कि परिवर्तन यात्रा के माध्यम से बंगाल की जनता को जगाएंगे, उनको बताएंगे. बल्कि मुझे तो लगता है कि अब बंगाल की जाग चुकी है. 

Advertisement
4:19 PM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का टीएमसी पर हमला 

Posted by :- Ashish Mishra

टीएमसी ने यहां भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया गया, प्रशासन का राजनीतिकरण कर दिया और पुलिस के साथ साथ उसका इस्तेमाल क्रिमिनल एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए किया गया.

4:17 PM (4 वर्ष पहले)

नड्डा बोले- बंगाल तो ईस्ट पाकिस्तान में चला जाता, इसे श्याम प्रसाद मुखर्जी ने इसे बचाया

Posted by :- Ashish Mishra

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रैलों को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल तो ईस्ट पाकिस्तान में चला जाता लेकिन इसे श्याम प्रसाद मुखर्जी ने बचा लिया. 
 

3:25 PM (4 वर्ष पहले)

जिन्हें परिवर्तन से डर वहीं रोक रहे हैं परिवर्तन यात्रा- राजीव बनर्जी

Posted by :- Panna Lal

हाल ही में टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए राजीव बनर्जी ने कहा कि जिन लोगों ने परिवर्तन से डर लग रहा है, वैसे ही लोग परिवर्तन यात्रा को रोकने पर तुले हुए हैं.  
 

3:15 PM (4 वर्ष पहले)

नौदीप पहुंचे जेपी नड्डा

Posted by :- Panna Lal

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा नौदीप पहुंच गए हैं. नड्डा यहां पर बीजेपी की रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. 

2:34 PM (4 वर्ष पहले)

मालदा में भारी भीड़

Posted by :- Panna Lal

मालदा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली में भारी भीड़ उमड़ी है. जिस रूट से जेपी नड्डा की यात्रा निकल रही है वो लोगों से अटा पड़ा है.

Advertisement
1:50 PM (4 वर्ष पहले)

मालदा में बीजेपी अध्यक्ष का रोड शो

Posted by :- Panna Lal

पश्चिम बंगाल के मालदा में किसानों के साथ भोजन के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो शुरू हो गया है. 

1:23 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों के साथ नड्डा का भोजन

Posted by :- Panna Lal
1:20 PM (4 वर्ष पहले)

जय श्री राम से क्यों चिढ़ती हैं ममता दीदी- नड्डा

Posted by :- Panna Lal

जेपी नड्डा ने कहा कि आज जब वो हेलिपैड पर पहुंचे तो उनका जय श्री राम के नारे से स्वागत किया गया. ममता जी जय श्री राम के नारे से इतनी नाराज क्यों हो जाती हैं. अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि अब चुनाव आने वाला है आप ममता दीदी को टाटा कहने के लिए तैयार रहिए. 
 

1:11 PM (4 वर्ष पहले)

ममता ने अहंकार में केंद्र की योजनाएं नहीं लागू की- जेपी नड्डा

Posted by :- Panna Lal

बंगाल पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जब कृषि की बात आती है तो बंगाल देश में सबसे निचले पायदान पर है. ममता दीदी ने बंगाल के किसानों को केंद्र की योजनाओं का फायदा नहीं दिया है. जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को सम्मान स्वरूप 6000 रुपये देने की घोषणा की लेकिन ममता दी ने अपने अहंकार में केंद्रीय योजनाओं को लागू नहीं किया. 

आज जब 25 लाख किसानों ने इस योजना के लिए अपने आपको रजिस्टर्ड करा लिया है तो ममता दीदी कहती हैं कि वो इस योजना के लिए राजी हैं. क्योंकि अब चुनाव नजदीक है. 

12:14 PM (4 वर्ष पहले)

मालदा पहुंचे बीजेपी नेता

Posted by :- Panna Lal

मालदा में रोड शो में हिस्सा लेने के लिए सांसद खगेन मुर्मू समेत बीजेपी के कई नेता वहां पहुंच गए हैं.
 

Advertisement
12:12 PM (4 वर्ष पहले)

नौदीप में नड्डा का रोड शो

Posted by :- Panna Lal

बंगाल में रोड शो के लिए बीजेपी पूरी तैयारी कर रही है.आज जेपी नड्डा नोदीप में हुंकार भर रहे हैं. रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले बीजेपी अध्यक्ष मालदा में जनता के बीच जाएंगे. इसके बाद वे किसानों के घर भोजन करेंगे. मालदा तृणमूल कांग्रेस का गढ़ है और बीजेपी सेंधमारी की जुगत में है. नौदीप में तैयारियों का जायजा लेने के लिए बीजेपी के नेता वहां पहुंचे हैं. 

Advertisement
Advertisement