पश्चिम बंगाल में रविवार को वोटों की गिनती के दौरान नॉर्थ 24 परगना से परेशान करने वाली खबर सामने आई. मतगणना के दौरान एक कर्मचारी की तबीयत अचानक से बिगड़ गई और उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया. कर्मचारी की तबीयत किस वजह से बिगड़ी है, ये स्पष्ट नहीं हुआ.
उस मतगणना कर्मचारी को काउंटिंग स्थल से हटा दिया गया और प्राथमिक उपचार किया गया. कर्मचारी को एक स्ट्रेचर के जरिए अस्पताल ले जाया गया. सामने आई तस्वीरों को देख समझा जा सकता है कि कुछ लोग कर्मचारी को बेहोशी की हालत में स्ट्रेचर पर लेकर जा रहे हैं. जानकारी मिली है कि वो कर्मचारी काउंटिंग सेंटर पर ही बेहोश हो गए थे, इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
West Bengal: Gopal Som, a counting agent of Congress candidate from Panihati (North 24 Parganas), Tapas Majumder, was taken to a hospital after he fell unconscious at the counting centre. pic.twitter.com/uCpeJxuF11
— ANI (@ANI) May 2, 2021
बंगाल चुनाव में TMC की जीत
बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की लहर के सामने कोई भी पार्टी नहीं ठहर सकी. टीएमसी 200 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. 2016 के चुनाव में टीएमसी ने 211 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं 200 प्लस का टारगेट लेकर चल रही बीजेपी दहाई का अंक नहीं छू सकी. कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन खाता भी नहीं खोल सका.