पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज (गुरुवार) मालदा में रैली करने वाले थे. लेकिन इस बीच पार्टी ने बताया है कि अमित शाह ने मालदा में होने वाली अपनी रैली को रद्द कर दिया है. पार्टी का कहना है कि उन्हें सुबह देर हो गई थी, इसलिए सभी बैठकें देरी से हुईं.
इसी के चलते गृहमंत्री की मालदा की रैली को रद्द करना पड़ा, क्योंकि हेलिकॉप्टर रात में मौसम खराब होने के कारण वापस कोलकाता नहीं जा सकता था. गौरतलब है कि बंगाल की 43 सीटों पर छठे दौर का मतदान गुरुवार को हुआ. इस दौर में बीजेपी के दिग्गज नेता मुकुल रॉय समेत 306 उम्मीदवारों की परीक्षा है.
अमित शाह ने आज बंगाल में अपने दो कार्यक्रमों को समाप्त कर दिया. उन्होंने केवल दिनाजपुर कार्यक्रम में भाग लिया. शाह आज बंगाल में तीन जनसभाएं करने वाले थे. उन्होंने मालदा और दुर्गापुर का कार्यक्रम रद्द कर दिया है.
बंगाल चुनाव का रण जीतने के लिए नेता कोरोना काल में भी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. साथ ही नेता एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. हालांकि, बंगाल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना महामारी के बीच हो रहे बंगाल चुनाव को लेकर कई तरह के सवाल भी उठाए जा रहे हैं. इस बीच बंगाल की 43 सीटों पर छठे दौर का मतदान गुरुवार को हुआ. इस दौर में बीजेपी के दिग्गज नेता मुकुल रॉय समेत 306 उम्मीदवारों की परीक्षा है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए बीजेपी ने चुनावी प्रचार का तरीका बदल दिया है. बीजेपी IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा है कि 23 अप्रैल को पीएम मोदी बंगाल में चार कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे. आमतौर पर उनके कार्यक्रमों में बहुत ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो जाती है. लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए कार्यक्रम के फॉर्मेट में कुछ बदलाव किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अब भी पीएम मोदी के कार्यक्रम में उतने ही लोगों की उपस्थिति होगी लेकिन वो हाइब्रिड मॉडल के जरिए होगा. पीएम मोदी एक ही जगह पर होंगे. जो वहां पहुंचेंगे वो कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेंगे. इस तरह के कार्यक्रम वहां से सटे हुए विधानसभा क्षेत्र, मंडल और बूथ स्तर पर भी होगा.
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बंगाल में चुनाव प्रचार करने से मना कर दिया था. ऐसा उन्होंने कोरोना के खतरे के चलते किया था. वहीं ममता बनर्जी ने भी अपनी रैलियों में कई पाबंदियां लगाईं हैं.
इस बीच गुरुवार को सीएम ममता बनर्जी ने दक्षिण दिनाजपुर में एक जनसभा को संबोधित करते कोविड वैक्सीन के मुद्दे पर बीजेपी को कटघरे में खड़ा करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को कोरोना संकट के लिए जिम्मेदार ठहराया. इतना ही नहीं ममता ने वैक्सीन के दामों को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा. ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल से लेकर देश भर में आज जो कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े है वो नरेंद्र मोदी के चलते हुए हैं. ममता ने कहा कि केंद्र से हमने जब वैक्सीन मांगी तो मना कर दिया गया जबकि वैक्सीन के लिए रुपए देने के लिए भी तैयार हूं.