
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन से पहले ममता शिव मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचीं. इसके बाद उन्होंने हल्दिया में पदयात्रा निकालकर पर्चा भरा. इस बीच बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी भी आज नंदीग्राम पहुंचे और अपने नए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया.
Mamata Banerjee Nomination Live Updates
3ः30 PM: नामांकन दाखिल करने के बाद ममता बनर्जी ने सभी को शुक्रिया कहा. ममता ने कहा कि कल उनकी पार्टी मैनिफेस्टो जारी कर रही है और हम जीतेंगे.
3ः10 PM: शुभेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता डरती हैं और उनकी राजनीति अब पलट गई है और यही कारण है कि वह गलत हिंदू मंत्र का जाप कर रही हैं. वह नंदीग्राम में एक अतिथि के रूप में यहां रह रही हैं. वह हमेशा प्रधानमंत्री को एक बाहरी कहती हैं, इस कारण नंदीग्राम के लोग अब कह रहे हैं कि वह भी एक बाहरी हैं. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यह एक राजनीतिक लड़ाई है. बीजेपी इस सीट को भारी अंतर से जीतेगी. ममता पांच साल बाद यहां आई हैं. वह पूरी तरह से अवसरवादी हैं. वो उन अफसरों का प्रमोशन कर रही हैं जिनके तार नरसंहार से जुड़े थे.
2:45 PM: हल्दिया में नामांकन करने के बाद ममता बनर्जी का काफिला नंदीग्राम के लिए निकल चुका है.
2:38 PM: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं किसानों के लिए 26 दिन तक भूख हड़ताल पर रही हूं, मैं नंदीग्राम या तो सिंगूर से चुनाव लड़ना चाहती थी, नंदीग्राम के विधायक ने इस्तीफा दे दिया था, मैंने पूछा कि क्या मैं यहां से चुनाव लड़ सकती हूं, लोगों ने इसका समर्थन किया, मैं नंदीग्राम का नाम नहीं भूल सकती हूं.
2:30 PM: नामांकन दाखिल करने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि मैं एक सामान्य इंसान हूं, मैंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, महादेव, सुषमा, अब्दुर समदा मेरे प्रस्तावक हैं, मैं अब नंदीग्राम जा रहा हूं, कल हमारा घोषणापत्र आएगा, भावनाएं स्पष्ट हैं, भवानीपुर मेरा घर है, मैं एक दिन में सभी धर्म के लोगों को मिल सकती हूं, वहां के प्रति मेरा मोहब्बत और प्यार रहेगा, लेकिन नंदीग्राम मेरे लिए कोई नई जगह नहीं है, नंदीग्राम आंदोलन के दौरान जिन लोगों ने संघर्ष किया, मैं उनमें से एक हूं.
1:51 PM: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
1:42 PM: पदयात्रा करते हुए ममता बनर्जी हल्दिया के नामांकन स्थल पर पहुंच गई हैं. यहीं पर ममता नंदीग्राम से बतौर टीएमसी उम्मीदवार पर्चा दाखिल करेंगी.
1:28 PM: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हल्दिया पहुंच गई हैं. वह पदयात्रा निकाल रही हैं.
12:59 PM: ममता बनर्जी शिव मंदिर से निकल गई हैं. अब वह हल्दिया के लिए जा रही हैं. यहां पदयात्रा के बाद वह नामांकन दाखिल करेंगी.
#Nandigram: शिव मंदिर में पूजा करने पहुंची #MamataBanerjee; लगे 'खेला होबे' के नारे | ज़्यादा जानकारी दे रही हैं @chitraaum #WestBengal pic.twitter.com/lgAUNFqOJD
— AajTak (@aajtak) March 10, 2021
12:50 PM: अपने घर से पदयात्रा करते हुए ममता बनर्जी महारुद्र सिद्धनाथ मंदिर में पहुंच गई हैं और यहां वो पूजा कर रही हैं और उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. इसके बाद वह मंदिर के पास बने हेलीपैड से हल्दिया जाएंगी, जहां पदयात्रा के बाद वह नामांकन दाखिल करेंगी.
12:42 PM: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शिव मंदिर पहुंच गई हैं. वो यहां पूजा करने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: 1000 साल पुराने इस मंदिर में पूजा करने के बाद नॉमिनेशन करने जाएंगी ममता बनर्जी
12:22 PM: बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी भी नंदीग्राम पहुंच गए हैं और वो अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर रहे हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद हैं और जयश्रीराम के नारे लगाए जा रहे हैं.
11:51 AM: थोड़ी देर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शिव मंदिर पहुंचने वाली हैं. शिव मंदिर में पूजा करने के बाद वह नामांकन दाखिल करेंगी.
मंगलवार को नंदीग्राम पहुंचीं ममता
इससे पहले मंगलवार को ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने खुलासा किया कि नंदीग्राम या सिंगूर से चुनाव लड़ने का इरादा बहुत पहले ही कर लिया था, लगे हाथ वो बीजेपी पर निशाना साधने का मौका नहीं चूकीं. बीजेपी के हिंदू कार्ड पर ममता बनर्जी ने कहा कि मैं भी हिंदू हूं और मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलो.
12 मार्च को शुभेंदु अधिकारी भरेंगे पर्चा
नंदीग्राम का मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. ममता के मुकाबले कभी उनके कमांडर माने जाने वाले शुभेंदु अधिकारी बीजेपी के उम्मीदवार हैं. आज ममता का नामांकन है, तो 12 मार्च को शुभेंदु अपना पर्चा दाखिल करने वाले हैं. उससे पहले शुभेंदु अधिकारी ने आज नंदीग्राम में अपने नए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया.
ममता अकेले तो शुभेंदु के साथ पूरी फौज
बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के नामांकन में स्मृति इरानी, धर्मेंद्र प्रधान, मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गजों के मौजूद रहने की उम्मीद है. इधर ममता अकेले ही महासंग्राम के मैदान में उतर चुकी हैं.