scorecardresearch
 

बंगाल: राहुल सिन्हा के प्रचार पर चुनाव आयोग ने लगाया बैन, दिलीप घोष को नोटिस

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर 24 घंटे का बैन लगाने के बाद चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता राहुल सिन्हा पर 48 घंटे का बैन लगाया है. यानी राहुल सिन्हा अगले 48 घंटे तक चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे.

Advertisement
X
बीजेपी नेता राहुल सिन्हा (File Photo)
बीजेपी नेता राहुल सिन्हा (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल सिन्हा ने दिया था विवादित बयान
  • कहा था- 4 नहीं 8 लोगों को मारना चाहिए था

पश्चिम बंगाल में 4 चरण का चुनाव हो चुका है और पांचवें चरण के लिए प्रचार जारी है. इस बीच विवादित बयानों को लेकर चुनाव आयोग सख्त हो गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर 24 घंटे का बैन लगाने के बाद चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता राहुल सिन्हा पर 48 घंटे का बैन लगाया है. यानी राहुल सिन्हा अगले 48 घंटे तक चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे.

Advertisement

दरअसल, बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने एक रैली में कहा था, 'सीतलकूची में 4 नहीं 8 लोगों को मारना चाहिए था. केंद्रीय बलों को कारण बताओ नोटिस भेजना चाहिए कि उन्होंने सिर्फ 4 को क्यों मारा? उन्हें 8 लोगों को मारना चाहिए था. यहां के गुडे लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार छीनना चाहते हैं. केंद्रीय बलों ने सही जवाब दिया. अगर फिर से ऐसा हुआ तो वो उसका जवाब देंगे.'

बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा था, 'मतदान केंद्र पर 18 साल के एक लड़के को गोली मार दी गई. वो बीजेपी का समर्थक था और उनके नेता ममता बनर्जी हैं.' राहुल सिन्हा ने कहा था कि अगर केंद्रीय बलों को ठीक लगा तो वे धांधली के प्रयास को नाकाम करने के लिए चार से ज्यादा लोगों को मारेंगे.

इससे पहले कूचबिहार हिंसा पर बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी विवादित बयान दिया था. दिलीप घोष कहा था कि अगर शरारती लड़के, जिन्हें सीतलकूची में गोलियां पड़ी, कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेंगे तो ऐसी घटनाएं होती रहेंगी. इस बयान पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी करके जवाब मांगा है.

Advertisement

इससे पहले भड़काऊ बयान पर एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने कल बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर प्रचार करने से 24 घंटे का बैन लगा दिया था. आज ममता बनर्जी कोलकाता में गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठी हैं और चुनाव आयोग के फैसले का विरोध कर रही हैं. ममता बनर्जी यहां व्हील चेयर पर ही धरना स्थल पहुंचीं.

 

Advertisement
Advertisement