पश्चिम बंगाल के जयनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उनके निशाने पर तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रहीं. पीएम मोदी ने कहा कि मैं बंगाल की बेटी शोवा मजूमदार जी को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं, शोवा जी, बंगाल की उन अनगिनत माताओं, उन अनगिनत बहनों का चेहरा थीं जिन पर तृणमूल के लोगों ने अत्याचार किया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'धमकी और गालियां देने वाली दीदी कह रही हैं- Cool Cool! दीदी, तृणमूल, कूल नहीं, बंगाल के लोगों के लिए शूल है, बंगाल को असहनीय पीड़ा देने वाला शूल है तृणमूल, बंगाल को रक्तरंजित करने वाला शूल है तृणमूल, बंगाल के साथ अन्याय करने वाला शूल है तृणमूल.'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बीते कुछ समय में दीदी के फैसले बंगाल की राजनीति का ओपिनियन पोल भी बन गया है और एग्जिट पोल भी बन गया है, दीदी का हर एक्शन देख लीजिए, सब स्पष्ट नजर आता है, शुरुआती रुख पता चला तो तो दीदी भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम पहुंच गईं, नंदीग्राम जाकर लगा उन्हें लगा कि यहां आकर गलती कर दी है. गुस्से में वो नंदीग्राम के लोगों के अपमान पर उतर आईं.'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पहले चरण की वोटिंग होने के बाद उनकी बौखलाहट और बढ़ गई है, कल ही दीदी ने देश के कई नेताओं को संदेश भेजकर मदद की अपील की है, जो लोग दीदी की नजर में बाहरी हैं, टूरिस्ट हैं, जिन्हें वो कभी मिलने तक का समय नहीं देती थीं, अब उनसे समर्थन मांग रही हैं.'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'ममता दीदी को जय श्रीराम के आह्वान से दिक्कत है, ये पूरा बंगाल पहले से जानता है, ममता दीदी को दुर्गा जी की प्रतिमा के विसर्जन से दिक्कत रही है, ये भी पूरा बंगाल पहले से जानता है, लेकिन अब दीदी को तिलक से दिक्कत है, अब दीदी को भगवावस्त्र से दिक्कत है और तो और अब दीदी के लोग चोटी रखने वालों को राक्षस कहने लगी हैं.'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं हैरान हूं कि दीदी को क्या हो गया है, कुछ दिनों पहले मैं बांग्लादेश गया था, वहां मैंने 51 शक्तिपीठों में से एक जशोरेश्वरी काली माता मंदिर के दर्शन किए, पूजा अर्चना की, लेकिन दीदी को इस पर घोर आपत्ति है, ममता दीदी जिस तरह यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ दुश्मनी की भाषा बोल रही हैं, वो उनकी राजनीतिक समझ पर सवाल पैदा कर रहा है, भारत का संविधान, इसकी इजाजत नहीं देता कि आप दूसरे राज्यों का इस तरह अपमान करें.'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ' मैंने ओराकान्दी में हॉरीचॉन्द ठाकुर, गुरुचॉन्द ठाकुर जी की पुण्य भूमि में जाकर पूरे देश के लिए आशीर्वाद मांगा, ये देखकर भी दीदी का गुस्सा 7वें आसमान पर पहुंच गया, दीदी की समस्या क्या है, वो ये पूरा क्षेत्र जानता है, ये सुंदरबन का इलाका जानता है, घुसपैठियों को खुश करने के लिए दीदी बंगाल के लोगों को भूल गईं.'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'दीदी, ओ दीदी आप हमको जानती नहीं हो, हम सीजनल श्रद्धा वाले लोग नहीं हैं, हम अपनी आस्था और श्रद्धा पर हमेशा गर्व करने वाले लोग हैं, तृणमूल की टोलाबाजी ने गरीब, मध्यमवर्ग, उद्यमी, सभी का जीना दुश्वार किया है, घर बनता है, तो उसमें कटमनी, गरीबों, पिछड़ों को इस स्थिति ने सबसे ज्यादा परेशान किया है.'