scorecardresearch
 

PM मोदी का TMC के चुनावी नारे पर वार, 'दीदी बोले खेला होबे-BJP बोले...होबे!'

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दीदी (ममता बनर्जी) बोले- खेला होबे, बीजेपी बोले- विकास होबे. पीएम मोदी ने कहा कि अब खेला खत्म होगा और विकास शुरू होगा.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ममता बनर्जी पर PM मोदी ने साधा निशाना
  • बोले- दीदी के चोट लगने पर हमें भी चिंता हुई

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दीदी (ममता बनर्जी) बोले- खेला होबे, बीजेपी बोले- विकास होबे. पीएम मोदी ने कहा कि अब खेला खत्म होगा और विकास शुरू होगा.

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे लिए दीदी भी भारत की एक बेटी है, जब दीदी की चोट लगी तो हमें भी चिंता हुई है, दीदी के पैरों की चोट जल्दी से ठीक हो. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र ने सस्ता चावल भेजा तो टीएमसी के तोलाबाजों ने उसमें भी घोटाला कर दिया, यहां की भर्ती परिक्षाओं में टीएमसी सरकार ने जो खेल खेले हैं, उन्हें ठीक किया जाएगा.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोलकाता की ब्रिगेड रैली के बाद जो हुआ वो पूरा देश देख रहा है. दस साल तक लोगों पर लाठियां चलवाने के बाद अब ममता दीदी अचानक बदली-बदली दिख रही हैं, ये हारने का डर है, ममता दीदी ने गाड़ी से उतरकर लोगों को डांटा, तुष्टिकरण के लिए आपका रुख बंगाल के लोगों को याद है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पुरुलिया क्षेत्र की कनेक्टविटी को सुधारना जरूरी है, बंगाल के हर हिस्से को रेल नेटवर्क से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है. पीएम मोदी ने कहा कि 2 मई के बाद जब बीजेपी की सरकार बनेगी तो बंगाल में रेलवे के बाकी प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू होगा.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पुरुलिया और आसपास के इलाके में ऐसी व्यवस्था बनाई जाएंगी, ताकि लोगों को पलायन ना करना पड़े. बंगाल के लिए केंद्र सरकार ने 50 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की मंजूरी दी है. 

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि तुष्टिकरण के नाम पर यहां के युवाओं का हक छीना जा रहा है. ओबीसी समुदाय से आने वाले लोगों के साथ यहां विश्वासघात किया गया. पीएम मोदी ने कहा कि दीदी की निर्मम सरकार ने माओवादियों की नई नस्ल बना दी है. पीएम ने कहा कि इस सबका नुकसान यहां के बच्चों, महिलाओं को उठाना पड़ता है. 

 

Advertisement
Advertisement