पश्चिम बंगाल के रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर उतरे हैं. बंगाल के कल्याणी यूनिवर्सिटी ग्राउंड में रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दीदी के लोग खुलेआम एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के लोगों को गाली देने लगे हैं, सिर्फ इसलिए कि वो बीजेपी को सपोर्ट करते हैं.
ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अपनी हार सामने देख दीदी ने अब नई रणनीति बनाई है, दीदी की साजिश है कि एससी, एसटी और ओबीसी किसी को भी वोट डालने नहीं दिया जाए, दीदी की साजिश है, इन वर्ग के लोगों को वोट डालने से रोकना और अपने गुंडों से छप्पा भोट डलवाना.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि खुलेआम कहा जा रहा है कि TMC के लोग केंद्रीय वाहिनी का घेराव करेंगे और दीदी के बाकी समर्थक छप्पा भोट डालेंगे, चर्चा है कि कूचबिहार में जो हुआ वो दीदी के इसी छप्पा भोट मास्टर प्लान का हिस्सा था.
अपनी बांग्लादेश यात्रा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'दीदी को मेरा ओराकान्दी जाना भी पसंद नहीं आया। दीदी ने इस पर भी सवाल खड़े कर दिए, दीदी, 10 साल आपने बंगाल के दलितो-पीड़ितो-शोषितों-वंचितों से कैसे नफरत दिखाई है, ये देश अब देख रहा है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं आज आप सभी को आश्वस्त करने आया हूं, यहां भारत मां में आस्था रखने वाले सभी शरणार्थी साथियों को हर सुविधा सुनिश्चित की जाएगी, बीजेपी के लिए तो सभी शरणार्थियों, मतुआ और नामशूद्र साथियों को न्याय दिलाना एक तरह से भावनात्मक कमिटमेंट भी है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'दीदी ने कहा था कि कल्याणी को थीम सिटी बनाएंगे, लेकिन उन्होंने करप्शन, तोलाबाज़ी और सिंडिकेट की अपनी टीम यहां लगा दी, उन्होंने पंचायतों और नगर निगमों को टीएमसी का दफ्तर बना दिया, दीदी की दुर्नीति के कारण डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और बीसी रॉय जैसे विजनरी नेताओं का सपना अब तक पूरा नहीं हो पाया.'