तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 291 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी. प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करते हुए ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पूछा कि डिप्टी सीएम की गाड़ी में पैसा क्यों आ-जा रहा है?
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी ही मां, मानुष और माटी की लड़ाई लड़ रही है, हमने गंगा से लेकर सभी मंदिरों के लिए काम किया, हमने किसी भी धर्म विशेष के लिए नहीं काम किया, हम सबको साथ में लेकर चल रहे हैं, उम्मीद है कि बंगाल के लोग सांप्रादियक लोगों के झांसे में न आएंगे और टीएमसी को सपोर्ट करेंगे.
टीएमसी सरकार के कामों का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि हमने दक्षिणेश्वर कालीघाट से फुरफुराशरीफ तक अधिकांश धार्मिक प्रतिष्ठानों का विकास किया है, मैं आप सभी से आग्रह करती हूं कि प्रोपेगेंडा में न आएं, मैं चाहती हूं कि राज्य पुलिस और केंद्रीय बल मिलकर काम करें, मैं शरद पवार, उद्धव जी, अखिलेश, तेजस्वी, केजरीवाल को धन्यवाद देती हूं.
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल बाहरी लोगों का साथ नहीं देगा, मैं उन लोगों को जानती हूं, जो होटलों में रह रहे हैं और कैसे पैसा इधर से उधर पहुंचा रहे हैं, मैं उनसे आग्रह करती हूं कि वे वापस जाएं और अपने राज्यों का ध्यान रखें, आप देख सकते हैं कि यूपी में क्या हो रहा है, सीपीएम और कांग्रेस पूरी तरह से भाजपा के साथ सौदा कर रहे हैं.
सीपीएम-कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यह दोनों पार्टियां बीजेपी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं, यह दोनों मिले हुए हैं, हम नहीं, टीएमसी अकेले ही लड़ाई लड़ रही है, लेकिन लोगों को साथ लेकर, कल मैं सिलिगुड़ी जाऊंगी, कल सिलेंडर रैली होगी, पेट्रोल या एलपीजी का दाम इतना क्यों बढ़ रहा है.
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि 8 तारीख को मैं महिलाओं की रैली करूंगी, मैं 9 तारीख को नंदीग्राम जाऊंगी और 10 तारीख को अपना नामांकन दाखिल करूंगी, 11 तारीख को मैं वापस आऊंगी.