scorecardresearch
 

प्रशांत किशोर बोले- राजनीति में डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल मैंने शुरू किया, ट्रोल से डरता नहीं हूं

प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर बीजेपी 100 सीट जीत पाती है तो मैं रणनीति बनाना छोड़ दूंगा. उन्होंने बार-बार जोर देकर कहा कि मैं रणनीति बनाना छोड़ दूंगा, चाहे मुझे कोई और दूसरा काम क्यों न करना पड़े.

Advertisement
X
टीएमसी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर
टीएमसी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है और राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं. पिछले 10 साल से बंगाल की सत्ता पर काबिज तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने जीत की हैट्रिक लगाने का दावा किया है. टीएमसी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बुधवार को इंडिया टुडे ग्रुप के न्यूज डॉयरेक्टर राहुल कंवल से खास बातचीत की.

Advertisement

इस खास बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर बीजेपी 100 सीट जीत पाती है तो मैं रणनीति बनाना छोड़ दूंगा. उन्होंने बार-बार जोर देकर कहा कि मैं रणनीति बनाना छोड़ दूंगा, चाहे मुझे कोई और दूसरा काम क्यों न करना पड़े. उन्होंने कहा कि बीजेपी 100 सीट से अधिक बंगाल में नहीं जीत पाएगी और यह मेरा दावा है.

बंगाल में बीजेपी की 100 से अधिक सीट पर जीत के बाद चुनाव रणनीति बनाने का काम छोड़ने का दावा करने वाले प्रशांत किशोर से पूछा गया कि क्या वह सच में यह काम छोड़ देंगे, तो प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं सच कह रहा हूं. इस पर राहुल कंवल ने कहा कि अगर आप यह काम नहीं छोड़े तो सोच लीजिएगा रिजल्ट आने के बाद ट्रोल कर दिए जाएंगे.

Advertisement

इस पर मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि ट्रोल करना तो मैंने सिखाया है. हालांकि, जब राहुल कंवल ने पूछा कि इसका मतलब बीजेपी को ट्रोल करना आपने सिखाया है तो प्रशांत किशोर ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने ट्रोल करना नहीं, राजनीति में डिजिटल प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल की शुरुआत मैंने की है. मैं ट्रोल से डरता नहीं हूं.

प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी जमीन पर दिखाई नहीं दे रही है, उसकी परिवर्तन यात्रा में भीड़ नहीं जुटी, जेपी नड्डा सरीखे नेताओं की रैली में 200 से 500 लोग नजर आ रहे हैं, पीएम मोदी की रैली में भीड़ जुटना लाजिमी है, मैं यह दावे से कह सकता हूं कि टीएमसी चुनाव जीत रही है.

 

Advertisement
Advertisement