scorecardresearch
 
Advertisement

बंगाल चुनाव 2021: 8वें चरण की वोटिंग खत्म, आखिरी फेज में 78.32% वोट पड़े

aajtak.in | नई दिल्ली | 30 अप्रैल 2021, 8:37 PM IST

Bengal Elections Voting 2021 Live Updates: पश्चिम बंगाल में आज आखिरी चरण की वोटिंग हो गई है. इसी के साथ बंगाल का चुनाव भी खत्म हो गया. आठवें चरण में चार जिलों की कुल 35 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. इस चरण में मालदा की 6, बीरभूम की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और कोलकाता नॉर्थ की 7 सीट शामिल हैं. अब 2 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

पश्चिम बंगाल में आखिरी चरण की वोटिंग जारी (फोटो-PTI) पश्चिम बंगाल में आखिरी चरण की वोटिंग जारी (फोटो-PTI)
8:13 PM (3 वर्ष पहले)

टीएमसी उम्मीदवार कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Priyank Dwivedi

भगवानगोला सीट से टीएमसी उम्मीदवार इदरिस अली कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अली अभी उलुबेरिया सीट से विधायक हैं.

6:41 PM (3 वर्ष पहले)

बंगाल में वोटिंग खत्म

Posted by :- Priyank Dwivedi

चुनाव आयोग ने बंगाल में आखिरी फेज की वोटिंग खत्म होने की घोषणा कर दी है. आयोग ने बताया कि शाम 5 बजे तक 76.07% वोटिंग हुई. आयोग के मुताबिक, आखिरी चरण में 11,860 पोलिंग स्टेशन पर वोट डाले गए.

5:49 PM (3 वर्ष पहले)

साढ़े 5 बजे तक 76% से ज्यादा वोटिंग

Posted by :- Priyank Dwivedi

पश्चिम बंगाल में आखिरी चरण में सुबह 7 बजे से शाम 5:30 बजे तक 76.07% वोटिंग दर्ज हुई.

4:14 PM (3 वर्ष पहले)

3 बजे तक 68.46% वोटिंग हुई

Posted by :- Priyank Dwivedi

बंगाल में 68.46% वोटिंग हुई. बीरभूम में 73.92%, मुर्शिदाबाद में 70.91%, मालदा में 70.85%,  और कोलकाता नॉर्थ में 51.40% वोट पड़े.

Advertisement
1:28 PM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी प्रत्याशी ने अपनी जान को बताया खतरा

Posted by :- Vishal Kasaudhan

माणिकतला से बीजेपी प्रत्याशी कल्याण चौबे ने खुद की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है. उनका कहना है कि बूथ पर जाने के दौरान मेरे खिलाफ नारेबाजी की गई और गो बैक के पोस्टर दिखाए गए.

11:45 AM (3 वर्ष पहले)

11 बजे तक 37.80 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Vishal Kasaudhan

पश्चिम बंगाल में 11 बजे तक 37.80 फीसदी मतदान हुआ है. मालदा में 41.58 फीसदी, मुर्शिदाबाद में 41.04 फीसदी, कोलकाता नॉर्थ में 27.60 फीसदी और बीरभूम में 38.11 फीसदी वोटिंग हुई है.

9:59 AM (3 वर्ष पहले)

9:30 बजे तक 16.04 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Vishal Kasaudhan

पश्चिम बंगाल की 35 सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह 9 बजकर 31 मिनट तक 16.04 फीसदी लोगों ने वोट डाला है. पोलिंग बूथ पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है. मालदा में 18.94 फीसदी, मुर्शिदाबाद में 18.89 फीसदी, कोलकाता नॉर्थ में 12.89 फीसदी और बीरभूम में 13.50 फीसदी मतदान हुआ है.

8:28 AM (3 वर्ष पहले)

कोलकाता के महाजाति सदन में फेंके गए बम

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कोलकाता के महाजाति सदन इलाके में बम फेंके गए है. कोई हताहत नहीं है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

8:15 AM (3 वर्ष पहले)

टीएमसी ने चुनाव आयोग पर लगाए ये आरोप

Posted by :- Vishal Kasaudhan

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आखिरी चरण में 84 लाख वोटर है, जिसमें करीब 80 फीसदी यानी 68 लाख लोग वोट करेंगे, इस फेज को चुनाव को संपन्न कराने के लिए 11800 बूथ पर 3 लाख से अधिक स्टाफ लगे हैं... यानी चुनाव आयोग ने 71 लाख लोगों की जिंदगी दांव पर लगा दी.

Advertisement
7:41 AM (3 वर्ष पहले)

शनिवार को ममता करेंगी विधायकों और काउंटिंग एजेंट के साथ मीटिंग

Posted by :- Vishal Kasaudhan

शनिवार को काउंटिंग से ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने सभी विधायकों और काउंटिंग एजेंट के साथ मीटिंग करेंगी. ममता बनर्जी अपने कालीघाट वाले घर से वर्चुअली मीटिंग करेंगी और वोटिंग के दिन की रणनीति बताएंगी.

7:38 AM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने डाला वोट

Posted by :- Vishal Kasaudhan

एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने आज नॉर्थ कोलकाता के काशीपुर-बेलगछिया में अपना वोट डाला. इस दौरान मिथुन ने कहा कि अब तक कभी भी मैंने इतने शांतिपूर्ण माहौल में वोट डाला है, इसके लिए मैं सुरक्षाकर्मियों को बधाई देता हूं.

7:18 AM (3 वर्ष पहले)

वोटिंग शुरू, PM मोदी ने की अपील

Posted by :- Vishal Kasaudhan

पश्चिम बंगाल में आखिरी चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लोगों से वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि आज बंगाल में आखिरी चरण का चुनाव है, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आप लोग अपना वोट डाले और लोकतंत्र के इस महापर्व को और मजबूत करें.

6:54 AM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस गठबंधन के लिए बड़ी चुनौती

Posted by :- Dhirendra Kankar

कांग्रेस नेता अधीर चौधरी के गृह क्षेत्र मुर्शिदाबाद जिले में माकपा-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन को अच्छे नतीजों की उम्मीद है. कांग्रेस मालदा जिले के अपने पारंपरिक गढ़ में भी कुछ वोट हासिल करने की कोशिश कर रही है, जो कभी केंद्रीय मंत्री एबीए गनी खान चौधरी का गढ़ हुआ करता था. हालांकि, कांग्रेस को अपने पुराने नतीजे दोहराने की बड़ी चुनौती है. ऐसे में देखना है कि अंतिम चरण में सियासी तौर पर कौन बाजी मारता ह... 

6:32 AM (3 वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल मतगणना से एक दिन पहले विधायकों के साथ बैठक करेंगी ममता बनर्जी

Posted by :- Dhirendra Kankar

पश्चिम बंगाल के आठवें चरण के मतदान के बाद मतगणना का सभी दलों को बेसब्री से इंतजार रहेगा. वहीं मतगणना से एक दिन पहले ममता बनर्जी सभी विधायकों और काउंटिंग एजेंटों के साथ बैठक करेंगी. ये बैठक वर्चुअली होगी. सूत्रों की मानें तो इस मीटिंग में वे काउंटिंग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देंगी.

Advertisement
6:11 AM (3 वर्ष पहले)

मुस्लिमों वोटरों का गणित अहम

Posted by :- Dhirendra Kankar

ममता बनर्जी की पूरी कोशिश रही है कि दूसरे जिलों की तरह मालदा और मुर्शिदाबाद के मुस्लिम मतदाता उनके साथ मजबूती के साथ खड़े रहें. यही वजह है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बार-बार दोहरा रहीं हैं कि मालदा और मुर्शिदाबाद चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे और बीजेपी को रोकने में टीएमसी ही बेहतर विकल्प है. माना जा रहा है कि मुस्लिम मतदाता रणनीतिक तौर पर मतदान कर सकते हैं, जिस सीट पर कांग्रेस मजबूत है, उस सीट पर मु​स्लिम कांग्रेस के साथ और ऐसे ही जिन सीटों पर टीएमसी आगे है, वहां टीएमसी के पक्ष में खड़े हो सकते हैं.

6:08 AM (3 वर्ष पहले)

अंतिम चरण का सियासी समीकरण

Posted by :- Dhirendra Kankar

अंतिम चरण की 35 सीटों पर मुस्लिम वोटर काफी अहम माने जा रहे हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव से सियासी तस्वीर बदल गई है. मुस्लिम मतदाताओं की पहली पसंद टीएमसी बनी थी, जिसके चलते उसे 19 सीटों पर बढ़त मिली थी. इसके अलावा 11 सीटों पर बीजेपी और 5 सीटों पर कांग्रेस आगे रही थी. हालांकि, मालदा और मुर्शिदाबाद दो ऐसे जिले हैं, जहां मुस्लिम मतदाता टीएमसी के मुकाबले कांग्रेस को तरजीह देते रहे हैं.

6:05 AM (3 वर्ष पहले)

टीएमसी और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन के बीच मुकाबला 

Posted by :- Dhirendra Kankar

पिछले सात चरण में टीएमसी और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला रहा है, तो 8वें चरण में टीएमसी और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन के बीच काटें की टक्कर होती नजर आ रही आ रही है. यहां कांग्रेस और टीएमसी दोनों पार्टियों का सारा दारोमदार मुस्लिम मतदाताओं पर टिका है. मुस्लिम मतदाताओं के रुख पर ममता की बंगाल में वापसी की उम्मीदें टिकी हुई हैं, तो कांग्रेस के लिए अपने वजूद को बचाए रखने का सवाल है.

6:02 AM (3 वर्ष पहले)

आठवें चरण के तहत वोटिंग आज

Posted by :- Dhirendra Kankar

पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव के तहत आज आखिरी चरण की वोटिंग होनी है. आठवें चरण में चार जिलों की कुल 35 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में मालदा की 6, बीरभूम की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और कोलकाता नॉर्थ की 7 सीट शामिल हैं. देर शाम बंगाल चुनाव का एग्जिट पोल जारी होगा, जबकि नतीजे 2 मई को घोषित होंगे.

Advertisement
Advertisement